DU ADMISSION 2017: रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाएं शुरू, तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स

हर छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में दाखिला लेने और पढ़ने का सपना देखता है। एडमिशन के लिए 22 मई से रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाएं शुरू हो गई है। अगर इस साल आप डीयू में दाखिला लेना चाहते है तो रजिस्ट्रेशन से पहले डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखें।

Update: 2017-05-22 09:15 GMT

नई दिल्ली : हर छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में दाखिला लेने और पढ़ने का सपना देखता है। एडमिशन के लिए 22 मई से रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाएं शुरू हो गई है। अगर इस साल आप डीयू में दाखिला लेना चाहते है तो रजिस्ट्रेशन से पहले डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखें।

इन डॉक्यूमेंट रखें तैयार

-पासपोर्ट साइट फोटोग्राफ

-स्कैंड्स सिग्नेचर

-10वीं की सेल्फ अटेस्टेड मार्कशीट की कॉपी

-12वीं की सेल्फ अटेस्टेड मार्कशीट की कॉपी

-बर्थ सर्टिफिकेट

ये भी पढ़ें... DU एडम‌िशन 2017: द‌िव्यांगों के ल‌िए खास इंतजाम, इन तरीकों से दे सकते है आवेदन फीस

-आधार कार्ड

-SC/ST/OBC/PwD/KM/CW सर्ट‍िफिकेट

-सेल्फ अटेस्टेड आय का सर्ट‍िफिकेट (अगर आप इसके लिए एप्लाई कर रहे हैं तो)

-सेल्फ अटेस्टेड स्पोर्ट्स सर्ट‍िफिकेट (3 साल का सर्ट‍िफिकेट होना चाहिए)

-एक्स्ट्रा करिकुलर एक्ट‍िविटी की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी

आवेदन करने के लिए इन चीडों को न भूलें...

दाखिले के लिए इन चीजों को न भूलें

कैंडिडेटस पहले ही माइंड सेट कर लें कि कौन से कॉलेज और किस कोर्स में एडमिशन लेना है। जिससे दाखिले लेते समय किसी भी प्रकार की कोई हड़बड़ी ना हो। अगर आप स्पोर्ट्स कोटा से एडमिशन ले रहे है, तो स्पोर्ट्स से संबंधित सारे सर्टिफिकेट अपने पास रखें। ऐसा कई बार होता है कि स्टूडेंट्स एडमिशन के दौरान सर्टिफिकेट स्कूल से अटैच कराना भूल जाते हैं, तो दाखिले से पहले सर्टिफिकेट अटैच जरूर करा लें।

ये भी पढ़ें... DU ने अफ्रीकी छात्रों के एडमिशन के लिए बढ़ाई रजिस्ट्रेशन डेट

ध्यान से भरें फॉर्म

इसके अलावा डीयू में एडमिशन लेने से पहले ये भी चेक कर लें कि कौन से कॉलेज की कितना फीस है और जितनी जल्दी हो फीस भरें। रजिस्ट्रेशन करते समय किसी तरह कोई जल्दबाजी ना करें। साइबर कैफे में ध्यान से फॉम भरें, बल्कि साइबर कैफे में जाकर किसी से सहायता लेते हुए फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।

Tags:    

Similar News