DDU University: DDU और MMMTU का रिसर्च पेपर हुआ ग्लोबल, इस मैगजीन में प्रकाशित हुआ रिसर्च लेटर

DDU University News: प्रत्येक व्यक्ति में विभिन्न प्रकार की विशेषताएं और व्यक्तित्व होते हैं, और विभिन्न कारक उनके व्यवहार को प्रभावित करते हैं।

Written By :  Durgesh Sharma
Update: 2022-09-01 14:57 GMT

Research paper of DDU and MMMTU became global (Social Media)

DDU University News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर युनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग व प्रोद्योगिकी संस्थान के प्रबंधन और यांत्रिकी विभाग के शिक्षक डॉ. राजेश सिंह, डॉ. संयम शर्मा और मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय के डॉ.अभिजीत मिश्रा, इंजीनियर बिजेंद्र कुमार पुष्कर और मोहम्मद फैसल मसूद खान का संयुक्त शोध पत्र वेब ऑफ साइंस के प्रतिष्ठित जर्नल पैसिफिक बिजनेस रिव्यू इंटरनेशनल में प्रकाशित हुआ।

प्रत्येक व्यक्ति की अलग-अलग होती है पर्सनालिटी

इस शोध पत्र में बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति में विभिन्न प्रकार की विशेषताएं और व्यक्तित्व होते हैं, और विभिन्न कारक उनके व्यवहार को प्रभावित करते हैं। जिस वजह से कई कार्य को तेजी से पूरा कर लेते हैं तो कुछ पिछड़ जाते है। जो अच्छा कार्य करते हैं वो सफलता की सीढ़िया तेजी से चढ़ जाते हैं। जो पीछे रह जाते हैं वो थोड़े समय के बाद कंपनी से बाहर हो जाते हैं। अगर, सभी कर्मचारी समान उत्साह से कार्य करें तो कंपनी द्वारा अपने उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए गोल प्रोग्रामिंग तकनीक का इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा।

होम साइंस डिपार्टमेंट में मनाया गया "पोषण माह"

आज यानी 01 सितंबर 2022 को गृह विज्ञान विभाग में पोषण माह कार्यक्रम का मनाया गयाl पोषण माह का विषय "सशक्त /सबल नारी, साक्षर बच्चा, स्वस्थ भारत" के अंतर्गत सप्ताह के प्रथम दिन को "महिला स्वास्थ्य" विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं "रोल ऑफ गवर्नमेंट प्रोग्राम फॉर स्ट्रेथिंग वूमेन एंड चाइल्ड हेल्थ" विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गयाl जिसमें विभाग की छात्राओं द्वारा पोस्टर के माध्यम से महिला स्वास्थ्य की आवश्यकता, महत्व एवं निदान के बारे में बताया गयाl


महिलाओं को स्वास्थ्य के बारे में करें जागरूक- प्रोफेसर दिव्या रानी

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हेमंत सिंह रहेl उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं और बाल स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। जैसे आईसीडीएस के प्रोग्राम एवं आंगनबाड़ी आदिl उन्होंने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण के महत्व बारे में बताते हुए कहा कि अगर गर्भवती महिला स्वस्थ रहेगी तभी वह स्वस्थ बच्चे को जन्म देगीl

इस कार्यक्रम की संचालिका प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह रहींl उन्होंने अपने संबोधन में नारी स्वास्थ्य के महत्व की आवश्यकताओं के बारे में छात्रों को बताया। उन्होंने छात्रों से उनकी आसपास की महिलाओं को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने को कहाl कार्यक्रम में डॉक्टर अनुपमा कौशिक, डॉ नीता सिंह तथा विभाग की सभी शोधार्थी एवं छात्राएं उपस्थित रहीl

Tags:    

Similar News