सर्व शिक्षा अभियान में नोटिफिकेशन, करें आवेदन, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री या मास्‍टर डिग्री होनी चाहिए। जूनियर क्लर्क पद पर कार्यरत कर्मचारी के पास 2 साल का वर्क का एक्सपीरियंस हो। राजस्थान शिक्षा सेवा का अधिकारी जो राजस्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हो।;

Update:2016-12-15 13:55 IST

नई दिल्ली : सर्व शिक्षा अभियान ने 14 पोस्‍ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। कैंडिडेट्स स्‍टेनोग्राफर, डिप्‍टी डॉयरेक्‍टर पद पर आवेदन करें। इस पद पर चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

कुल पद : 14

एडिशनल डिस्ट्रिक्‍ट प्रोजेक्‍ट कॉर्डिनेटर : 6

डिप्‍टी डॉयरेक्‍टर : 1

असिसटेंट डायरेक्‍टर : 5

जूनियर स्‍टेनोग्राफर: 2

एजुकेशन क्वालिफिकेशन :

-मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री या मास्‍टर डिग्री होनी चाहिए।

-जूनियर क्लर्क पद पर कार्यरत कर्मचारी के पास 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस हो।

-राजस्थान शिक्षा सेवा का अधिकारी जो राजस्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हो।

एज लिमिट :

55 साल (अधिकतम),आरक्षित वर्गों को तय नियमों के आधार पर छूट मिलेगी।

सलैक्‍शन प्रॉसेस :

पर्सनल इंटरव्‍यू के आधार पर सलैक्‍शन होगा।

ऐसे करें आवेदन

सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ वॉक इन इंटरव्‍यू के लिए नीचे दिए गए पते भेजें।

पता : Rajasthan Council of Elementary Education, Headquarters block, 5 Educational Package Jaipur

अहम तिथि: 21 दिसंबर और 22 दिसंबर को वॉक इन इंटरव्‍यू है।

विशेष जानकारी के लिए इस लिंक पर https://rajssa.nic.in/Home/View/CircularView.aspx?id=2e15a731-72b8-4ef8-96da-c6c30c19c656&cid=172 क्लिक करें।

Tags:    

Similar News