SBI के क्लर्क मुख्य परीक्षा 2018 का रिजल्ट इस तारीख को होगा जारी, पढ़ें डिटेल
लखनऊ: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क मुख्य परीक्षा 2018 के रिजल्ट 22 सितंबर यानि कल जारी कर दिए जायेंगे। SBI ने नोटिफिकेशन जारी कर जूनियर एसोसिएट मेन्स परीक्षा के नतीजे जारी करने की तारीख घोषित कर दी है। और दिसंबर के पहले सप्ताह में चयनित उम्मीदवारों को ज्वॉइन करने की तारीख बता दी जाएगी।
बता दें कि 8301 जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा 5 अगस्त 2018 को आयोजित किया गया था। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आसानी से एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in पर घोषित चेक कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण जानकारी
सिलेक्शन प्रक्रिया के तहत एक स्थानीय भाषा का भी टेस्ट लिया जाएगा। यह मेन्स एग्जाम में क्वालीफाई करने के बाद और ज्वॉइनिंग से पहले लिया जाएगा। इस टेस्ट में फेल होने पर अभ्यर्थियों को ज्वॉइन नहीं कराया जाएगा। जिन कैंडिडेट्स ने 10वीं या 12वीं के स्तर पर यह स्थानीय भाषा बतौर आवश्यक विषय के तौर पर पढ़ी होगी, उन्हें यह टेस्ट देना अनिवार्य नहीं होगा।