SBI में ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट्स के लिए मौका, ऐसे करें आवेदन

स्टेट बैंक आॅफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी आॅफिसर पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। कुल 2313 रिक्त पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 6 मार्च तक आवेदन कर सकते है।

Update: 2017-02-08 09:34 GMT

नई दिल्ली : स्टेट बैंक आॅफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी आॅफिसर पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। कुल 2313 रिक्त पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 6 मार्च तक आवेदन कर सकते है।

इस भर्ती से जुड़ी संबंधित जानकारी के लिए आगे की स्लाड्स में जानें...

एलिजिबिलटी :

-आवेदक ने ग्रैजुएशन के अंतिम साल में हों या वह पहले से ही ग्रैजुएट हों।

-उम्र सीमा और फीस में आरक्षण के हिसाब से छूट मिली है।

-इंटरव्यू के दौरान ग्रैजुएशन से जुड़े सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे।

पद से जुड़ी जानकारी : 2313 पदों में से 347 पद एससी वर्ग, 350 एसटी, 606 ओबीसी और 1010 पद अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

सैलरी : 23, 700 रुपए से 42,020 रुपए प्रतिमाह का पे स्केल मिलेगा।

आवेदन के लिए जानिए अगली स्लाइड में...

एज लिमिट :

-कैंडिडेट्स 21 से 30 साल तक आवेदन कर सकते हैं।

-उनकी उम्र 1 अप्रैल 2017 के आधार पर तय होगी।

-दिव्यांगों को आवेदन में 10 साल तक की छूट दी जाएगी।

आवेदन शल्क :

-आवेदन फीस का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि से किया जा सकता है। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए और एससी, एसपी, दिव्यांगों के लिए 100 रुपए की फीस होगी।

-कैंडिडेट्स एसबीआई की वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगली स्लाइडों में जानिए जरूरी तारीखें।

अहम तारीखें जानने के लिए आगे कीस्लाइड्स में देखें...

अहम तारीखें :

-ऑनलाइन आवेदन फॉर्म : 7 फरवरी 2017

-ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट : 6 मार्च 2017

-फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 6 मार्च 2017

-ऑनलाइन परीक्षा की तारीख : 29, 30 अप्रैल और 7 मई 2017

Tags:    

Similar News