नई दिल्ली: प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी.एल.एड) कार्यक्रम देश के विभिन्न राज्यों के प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालयों में काम कर रहे अनट्रेंड शिक्षकों के लिए एक विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। कार्यक्रम मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी), सरकार की पहल पर अकादमिक विभाग, एनआईओएस द्वारा विकसित किया गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शेड्यूल जारी किया गया है।
महत्वपूर्ण तिथियां
भारत में प्राथमिक शिक्षा विषय: एक सामाजिक-परिप्रेक्ष्य (501) 25 सितंबर 2018
प्राथमिक विद्यालय में शैक्षणिक प्रक्रिया (502) 26 सितंबर 2018
प्राथमिक स्तर पर भाषा सीखना (503) 27 सितंबर 2018
प्रारंभिक स्तर पर गणित सीखना (504) 28 सितंबर 2018
प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन सीखना (505) 29 सितंबर 2018
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार जो एनआईओएस डीएलएड 2018 परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, आधिकारिक वेबसाइट dled.nios.ac.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विषय कोड और विषय का नाम परीक्षा समय परीक्षा शुल्क
भारत में प्राथमिक शिक्षा विषय: एक सामाजिक-परिप्रेक्ष्य परिप्रेक्ष्य (501) 2:30 से 5:30 तक 250/- रूपये प्राथमिक विद्यालय में शैक्षणिक प्रक्रिया (502) 2:30 से 5:30 तक 250/- रूपये प्राथमिक स्तर पर भाषा सीखना (503) 2:30 से 5:30 तक 250/- रूपये प्रारंभिक स्तर पर गणित सीखना (504) 2:30 से 5:30 तक 250/- रूपये प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन सीखना (505) 2:30 से 5:30 तक 250/- रूपये प्रवेश पत्र
दिए गए आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। फिलहाल अभी प्रवेश पत्र की तिथि नहीं आई है।