पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए सॅाल्वर गैंग के सात सदस्य

पुलिस भर्ती परीक्षा में एक बार फिर सॅाल्वर गैंग की सक्रियता का खुलासा हुआ है। पुलिस ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग के दौरान सॅाल्वर गैंग के ऐसे सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो मोटी रकम लेकर वास्तविक अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।

Update: 2019-01-29 12:28 GMT
पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए सॅाल्वर गैंग के सात सदस्य

सहारनपुर: पुलिस भर्ती परीक्षा में एक बार फिर सॅाल्वर गैंग की सक्रियता का खुलासा हुआ है। पुलिस ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग के दौरान सॅाल्वर गैंग के ऐसे सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो मोटी रकम लेकर वास्तविक अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। इनके पास से फर्जी प्रवेश पत्र तथा आधार कार्ड आदि भी मिले हैं।

मंगलवार की दोपहर एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में सॅाल्वर गैंग के सक्रिय होने की आशंका को देखते हुए पुलिस टीम गठित की गई।

यह भी पढ़ें.....बरेली में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पकड़े गए हरियाणा व बिहार के दो सॉल्वर

परीक्षा के दौरान अमर शहीद मेमोरियल इंटर कालेज से एक सॅाल्वर को गिरफ्तार किया गया। जो खेकडा (बागपत) के ग्राम लैहचोडा निवासी सौरभ यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। इसी तरह इस्लामिया इंटर कालेज से भी मुजफ्फरनगर के ग्राम तावली निवासी अभ्यर्थी सुहैल पुत्र जबर हसन के स्थान पर परीक्षा देते सॅाल्वर को गिरफ्तार किया गया है। इनके अलावा पांच अन्य सॅाल्वर भी गिरफ्तार किए गए हैं।

यह भी पढ़ें.....सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा: कोर्ट ने साल्वर गैंग के सदस्यों को न्यायिक हिरासत में भेजा

सॅाल्वर हुई गिरफ्तारी

शिवशंकर चौहान निवासी अमरपुर जिला नवादा बिहार

अमित निवासी थाना चरखी, दादरी हरियाणा

विशाल यादव निवासी सिंहावली अहीर, बागपत

आमिर निवासी तावली थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर

सुहैल निवासी तावली, मुजफ्फरनगर

आकाश उर्फ कौशल निवासी न्यू सराय, नालंदा बिहार

सलीम निवासी तावली शाहपुर मुजफ्फरनगर

यह भी पढ़ें.....69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा: STF ने 14 लोगों किया गिरफ्तार

ये हुई बरामदगी

फर्जी प्रवेशपत्र, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी आईडी, फोटो, मोबाइल फोन, एक सेंट्रो कार

Tags:    

Similar News