खुशखबरी: PGI में असिस्टेंट मैनेजर समेत 161 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
लखनऊ: संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज, लखनऊ ने खली पड़े 161 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।
बता दें कि इसके तहत असिस्टेंट मैनेजर (गेस्ट हाउस), टेक्निशियन, मेडिकल रिकार्ड टेक्निशियन, हाउस कीपर और मेडिकल रिकार्ड अटेंडेंट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्य के सभी श्रेणी के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें— Job News: मेडिकल अधिकारी के 1000 पदों पर निकली बंपर भर्ती
असिस्टेंट मैनेजर (गेस्ट हाउस), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से कैटरिंग/होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा प्राप्त हो।
इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष या उससे अधिक का कार्यानुभव होना चाहिए।
संबंधित विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
टेक्निशियन ग्रेड-III, पद: 144 (अनारक्षित-74)
योग्यता: इंटरमीडिएट के साथ मेडिकल लैबोरेटरी टेक्निक्स में डिप्लोमा हो और किसी मेडिकल लैबोरेटरी में एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। अथवा इंटरमीडिएट के साथ रेडियोग्राफी टेक्निक्स में डिप्लोमा के साथ रेडियोग्राफर के तौर पर एक वर्ष कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। अथवा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से रेडियोग्राफी में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
मेडिकल रिकार्ड टेक्निशियन, पद : 09 (अनारक्षित-03)
योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से मेडिकल रिकार्ड में बैचलर डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त हो।
इसके साथ ही कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए।
यह भी पढ़ें— 12वीं के बाद फूड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ऐसे संवार सकते हैं अपना भविष्य
हाउस कीपर ग्रेड-II, पद: 03 (अनारक्षित-02)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से कैटरिंग/होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा प्राप्त हो।
इसके साथ गेस्ट हाउस/कैंटीन/होटल में कम से कम तीन वर्ष कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
मेडिकल रिकार्ड अटेंडेंट ग्रेड-II, पद: 04 (अनारक्षित-03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं पास होने के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद): न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष। आयु की गणना एक जुलाई 2018 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क: अनारक्षित/ओबीसी वर्ग और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये। उत्तर प्रदेश के एससी/एसटी वर्ग के लिए 300 रुपये।
चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार/स्किल टेस्ट/प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें— NHM ने स्टाफ नर्स समेत 1365 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि : 12 नवंबर 2018
पूर्ण रूप से भरा आवेदन फॉर्म सब्मिट करने की अंतिम तिथि : 17 नवंबर 2018
वेबसाइट: www.sgpgi.ac.in