SNAP RESULT 2016 जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड

सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट (SNAP) टेस्ट के रिजल्ट जारी हो गए हैं। सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) के संस्थानों की ओर से कराए जाने वाले एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए स्नेप टेस्ट देना कंपल्सरी होता है। स्नैप टेस्ट देश भर के 32 शहरों में आयोजित हुआ था।

Update: 2017-01-10 11:50 GMT

नई दिल्ली : सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट (SNAP) टेस्ट के रिजल्ट जारी हो गए हैं। सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) के संस्थानों की ओर से कराए जाने वाले एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए स्नेप टेस्ट देना कंपल्सरी होता है। स्नैप टेस्ट देश भर के 32 शहरों में आयोजित हुआ था।

शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को GE-PIWAT प्रॉसेस गुजरना होगा। हर संस्थान यह टेस्ट अलग-अलग आयोजित करेगा।

SIU के इन कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन

-एमबीए (इनोवेशन एंड इंटरप्रिन्योरशिप)

-एमबीए (आईटी)

-एमएससी (कंप्यूटर एप्लीकेशंस)

-एमबीए (इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट)

-एमबीए (बिजनेस एनालिटिक्स)

-एमबीए (इंटरनेशनल बिजनेस)

-एमबीए (एग्री बिजनेस)

-एमबीए (एनर्जी एंड एनवायरनमेंट)

-एमबीए (टेलीकॉम मैनेजमेंट)

-एमबीए (कम्युनिकेशन मैनेजमेंट)

-एमबीए (ऑपरेशन मैनेजमेंट)

-एमबीए (आईटी बिजनेस मैनेजमेंट)

-एमबीए (डाटा साइंस एंड डाटा एनालिटिक्स)

-एमबीए (हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट)

-एमबीए (स्पोर्ट्स मैनेजमेंट)

-एमबीए (बैंकिंग एंड फाइनेंस)

-एमबीए (कम्युनिकेशन मैनेजमेंट)

ऐसे डाउनलोड करें स्नैप टेस्ट 2016 स्कोर कार्ड

-स्नैप टेस्ट डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट पर https://www.snaptest.org लॉग इन करें।

-होमपेज पर चल रहे SNAP Test 2016 - Score Card के लिंक पर क्लिक करें।

-अपना स्नैप आईडी और पासवर्ड डालकर स्कोर कार्ड डाउनलोड करें।

स्नैप टेस्ट स्कोर के आधार पर इन संस्थानों में मिल सकता है एडमिशन

-सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी- एसआईबीएम, पुणे, एसआईसीएसआर- पुणे, एसआईएमएस- पुणे, एसएसबीएम- पुणे, एससीएमएचआरडी- पुणे, एससीएमएचआरडी- पुणे, एसआईएमसी- पुणे, एससीआईटी- पुणे, एसआईटीएम- पुणे, एसआईएचएस- पुणे, एसआईबीएम- बेंगलुरु, एसआईएमसी- बेंगलुरु और एसआईओएम - नासिक।

Tags:    

Similar News