CS की परीक्षा में वैन ड्राइवर के बेटे ने किया टॉप, हासिल की ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक

इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रटरीज़ ऑफ इंडिया (ICSI) की फाउंडेशन परीक्षा बुधवार को घोषित हुए परिणाम में अहमदाबाद के 20 साल के मुस्तफा सिबात्रा ने देशभर में पहला रैंक हासिल किया है।

Update: 2017-07-06 08:46 GMT

अहमदाबाद : इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रटरीज़ ऑफ इंडिया (ICSI) की फाउंडेशन परीक्षा बुधवार को घोषित हुए परिणाम में अहमदाबाद के 20 साल के मुस्तफा सिबात्रा ने देशभर में पहला रैंक हासिल किया है।

उनके पिता स्कूल वैन के ड्राइवर हैं और मुस्तफा ने हर तरह की मुश्किलों से लड़ते हुए CS की परीक्षा में टॉप किया है। मुस्तफा के अलावा देशभर के टॉप 25 स्टूडेंट्स में से 17 छात्र गुजरात से हैं।

धैर्य और दृढ़ संकल्प से किया हासिल

मुस्तफा का कहना हैं, 'आज मैं जो कुछ भी हूं और जहां तक पहुंचा हूं इन सबके पीछे मेरी कड़ी मेहनत और माता-पिता का आशीर्वाद है।' मुस्तफा हर दिन वत्वा से आश्रम रोड के बीच का लंबा सफर तय करते हैं। बेहद विनम्र स्वभाव के मुस्तफा कहते हैं, 'मैं हर दिन 2 बस बदलकर इंस्टीट्यूट पहुंचता हूं। इसमें मुझे करीब 2 घंटे का समय लगता है और इतना ही समय मुझे घर वापस जाने में भी लगता है। घर वापस पहुंचकर मैं फिर से पढ़ाई करता हूं।'

आगे की स्लाइड्स में जानें क्या कहना है परिजनों का?

मां को हुआ गर्व

बेटे की सफलता पर मां की आंखों से भी आंसू रोक न पाई। मुस्तफा की मां फातिमा ने कहा, 'मुस्तफा के पिता को डायबीटीज है और इस छोटी सी इनकम में सबकुछ मैनेज करना मुश्किल था। लेकिन हमने इसे कभी मुस्तफा के राह में बाधा बनने नहीं दिया। आज मुझे अपने बेटे पर बहुत गर्व है, क्योंकि उसने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। '

नहीं लिया कोई कर्ज

मुस्तफा के पिता मुफ्फदल सिबात्रा का कहना है कि, 'हम पर किसी का कोई कर्ज नहीं है। यह सब मेरे बेटे की कड़ी मेहनत का परिणाम है क्योंकि वह जानता है कि पढ़ाई करना कितना अहम है।'

Tags:    

Similar News