DU ADMISSION: स्पोर्ट्स ट्रायल शुरू, छात्रों को मिलेगी ऑनलाइन जानकारी

Update: 2016-06-26 12:29 GMT

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में खेल कोटे में एडमिशन के लिए स्पोर्ट्स ट्रायल शुरू हो गए हैं। शनिवार को बेसबाल, वॉलीबाल, तलवारबाजी सहित कई खेलों के लिए फिटनेस टेस्ट और ट्रायल हुए।

अभी 2 जुलाई तक खेल कोटे के दाखिलों के लिए ट्रायल और फिटनेस टेस्ट होना है। ऐसे में डीयू स्पोर्ट्स काउंसिल ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अपना डैश बोर्ड जरूर देखें।

छात्रों के मिलेगी ऑनलाइन जानकारी

-जिन स्टूडेंट्स ने खेल कोटे के तहत आवेदन किया है, इस बार उनका डैश बोर्ड तैयार किया जा रहा है।

-इस बार एडमिशन के लिए ऑनलाइन सिस्टम है।

-इस कोटे के संबंध में जानकारी छात्रों को ऑनलाइन ही दी जा रही है।

-स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष प्रो. सीएस दुबे ने बताया कि डैश बोर्ड पर छात्रों को ऑनलाइन जानकारी दी जाएगी।

-उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को भी आसानी होगी। उल्लेखनीय है कि 3 साल पुराने प्रमाणपत्रों को ही वैध माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News