SSC ने SI, CAPF के परिणाम जारी, ऐसे चेक करें पेपर 1 के मार्क्स

कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए। होम पेज पर ‘SSC CAPF ASI SI exam 2016 marks’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक पीडीएफ खुलेगी जिसमें कैंडिडेट्स स्कोर देख सकते हैं। इस परीक्षा में पास हुए सभी उम्‍मीदवारों का फिजिकल टेस्‍ट भी होगा। इसके बाद पास होने वाले उम्‍मीदवार Paper II में शामिल हो सकेंगे।

Update: 2016-08-23 13:29 GMT

नई दिल्ली : स्‍टॉफ सेलेक्‍शन कमीशन (एसएससी) ने सब इंस्‍पेक्‍टर, सेंट्रल आर्म्‍ड पुलिस फोर्स और असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर पेपर I, 2016 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं।

क्‍वालीफाइड उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते है। इस परीक्षा में 24 हजार उम्‍मीदवारों ने हिस्‍सा लिया था।

ये भी पढ़ें... https://PSSSB में पंचायत सेक्रेटरी पदों पर वैकेंसी, 6 सितंबर तक करें अप्लाई

ऐसे देखे paper I के नतीजे

-कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।

-होम पेज पर ‘SSC CAPF ASI SI exam 2016 marks’ लिंक पर क्लिक करें।

-इसके बाद एक पीडीएफ खुलेगी जिसमें कैंडिडेट्स स्कोर देख सकते हैं।

-इस परीक्षा में पास हुए सभी उम्‍मीदवारों का फिजिकल टेस्‍ट भी होगा।

-इसके बाद पास होने वाले उम्‍मीदवार Paper II में शामिल हो सकेंगे।

-बता दे कि एसएससी ने पेपर-I एग्जाम के संशोधित नतीजों की घोषणा 20 जुलाई को ही कर दी थी।

-लेकिन सिस्टम एरर की वजह से वेबसाइट पर से परिणाम हटा दिए गए।

-इसके बाद कमिशन ने रिजल्ट का रिव्यू करने के बाद पेपर-1 के संशोधित नतीजे घोषित किए।

ये भी पढ़ें... पंजाब में मेडिकल ऑफिसर के 298 पदों पर नियुक्तियां, 30 अगस्त तक करें आवेदन

कैटेगरी हिसाब से मार्क्स

फिर से जारी किए गए नतीजों के मुताबिक पुरुष कैंडिडेट्स के लिए कटऑफ 89.75 (जनरल), 77.00 (ओबीसी), 67.75 (एससी) और 67.25 (एसटी) अंक रखे गए हैं। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 83.50 (जनरल), 69.50 (ओबीसी), 60.25 (एससी) और 58.25 (एसटी) मार्क्स रखे गए हैं।

Tags:    

Similar News