नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2018 को लेकर अपने नियमों में बदलाव किया है। आयोग ने अभ्यर्थियों की उम्र सीमा में बदलाव किया है।
बता दें कि आयोग की ओर से यह उम्र सीमा इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बढ़ाई है। बदलाव से जुड़ी अन्य जानकारी को देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहना होगा।
SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए उम्र सीमा में बदलाव किया गया है। नए नियमों के अनुसार, इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए नई आयु सीमा 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
इससे पहले 21 पदों के लिए निकली ग्रुप बी इंस्पेक्टर भर्ती में 18 से 27 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे, जो अब 30 साल कर दी गई है। हालांकि एसएससी सीजीएल की डेट्स अभी तक जारी नहीं की गई हैं।