लखनऊ: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 55000 कांस्टेबल जीडी भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नोटिस में कहा है कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है, इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इसलिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें, अंतिम दिनों के हेवी ट्राफिक से बचने के लिए अभी आवेदन करें।
बता दें कि कुछ दिनों पहले एसएससी ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी थी। ऑनलाइन फीस पेमेंट की अंतिम तिथि भी 30 सितंबर भी है| एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर की जा रही है।
इस भर्ती परीक्षा के तहत इंडियन तिब्बत सीमा पुलिस, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, सशस्त्र सीमा बल, स्पेशल सुरक्षा बल, नेशनल इंस्टीविगेशन एजेंसी, असम राइफल सहित अन्य फोर्स में भर्ती की जाएगी।
महत्वपूर्ण जानकारी
1. 10वीं पास युवा इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2. आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तय की गई है।
3. अनारक्षित उम्मीदवारों को 100 रुपये की एग्जामिनेशन फीस देनी होगी।
4. फीस एसबीआई चालान/एसबीआई नेट बैंकिंग या मास्टर कार्ड, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए जमा कराई जा सकती है। महिला उम्मीदवारों व एससी, एसटी उम्मीदवारों को इस फीस से छूट है।
5. एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष व ओबीसी उम्मीदवारों को आयु में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 अगस्त, 2018 से की जाएगी।