12वीं पास के लिए मौका, SSC ने निकाली 3259 पदों पर भर्तियां, करें आवेदन
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 3259 पदों पर आवेदन मंगाए है। इन भर्तियों के माध्यम से लॉअर डिविजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर खाली पदों को भरा जाएगा।
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 3259 पदों पर आवेदन मंगाए है। इन भर्तियों के माध्यम से लॉअर डिविजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर खाली पदों को भरा जाएगा।
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 18 दिसंबर, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आयोग ने सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं।
पदों के नाम
-लॉअर डिविजन क्लर्क
-जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट
-पोस्टल असिस्टेंट
-डेटा एंट्री ऑपरेटर
पदों की संख्या: 3259
ये भी पढ़ें... BPSC ने निकाली 355 पदों पर भर्तियां, 4 दिसंबर कर करें आवेदन
शैक्षणिक योग्यता (01 अगस्त 2018 के अनुसार)
-मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त होना अनिवार्य है।
-पोस्टल असिस्टेंट/ सोटिंर्ग असिस्टेंट, क्लर्क पदों के लिए इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होना आवश्यक है।
-डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए साइंस विषय के साथ 12वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए।
-12वीं में मैथमेटिक्स सब्जेक्ट होना जरूरी है।
-इसके अलावा कंप्यूटर पर 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए।
सैलरी
-Lower Division Clerk : 5,200 से 20, 200 रुपए।
-Junior Secretariat Assistant : 5,200 से 20,200 रुपए।
-Postal Assistant: 5,200 से 20200 रुपए।
उम्र सीमा
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 27 वर्ष हो।
ये भी पढ़ें... JSSC: PGT के लिए 3010 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स का चयन कंप्यूटर द्वारा लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर होगा।
जरूरी सूचना
-अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच साल, ओबीसी आवेदकों को तीन साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट प्राप्त होगी।
-संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (10+2) परीक्षा-2017 के लिए कैंडिडेट्स केवल एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
-लिखित परीक्षा वाले दिन कैंडिडेट्स अपने पासपोर्ट आकार के तीन फोटोग्राफ को साथ लेकर जाएं। फोटोग्राफ के बिना अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
अहम तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 18 दिसंबर 2017 (शाम 05:00 बजे तक)
चालान जेनरेट होने की अंतिम तारीख: 20 दिसंबर 2017 (शाम 05:00 बजे तक)
कंप्यूटर बेस्ड रिटन एग्जामिनेशन (टायर-क) का आयोजन: 04 मार्च 2018 से 26 मार्च 2018 तक
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।