SSC MTS Exam 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से निकली 7,301 पदों पर बंपर भर्ती
MTS 2022 के पहलें चरण की परीक्षा 5 जुलाई को शुरू हो गई थी, यह परीक्षा 26 जुलाई तक कराई जाएंगी;
बता दें, (कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कराई जाने वाली आयोजित की जाने वाली (MTS) यानि ) मल्टी टास्किंग की भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा 5 जुलाई 2022 से शुरू होकर 26 जुलाई 2022 तक आयोजित की जानी है। तो जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी पाना चाहता हैं, औऱ लम्बे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटा हैं, उनके लिए यह एक अच्छा मौका साबित हो सकता हैं, MTS भर्ती 2021 के जरिये इस बार MTS के 3,698 पदों और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) में हवलदार के 3,603 पदों पर भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थियों को इस भर्ती से जुड़े अपडेट्स के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
जाने क्या होंने वाला हैं एग्जाम की पैर्टन
SSC औऱ MTS हवलदार भर्ती के लिए होने वाली पहली परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित होंने वाली हैं, जिसमें अंग्रेजी भाषा, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस के प्रश्नशामिल होंगे। हर सब्जेक्ट से 25 अंक के 25 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 1 घंटे 30 मिनट की होगी। हर गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी और अभ्यर्थियों के 0.25 मार्क्स हर गलत जवाब परकाट लिए जाएंगे।
जाने किन पदों के लिए अभ्यार्थियों को देना होगा शारीरिक टेस्ट
दरहअसल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित कराई जाएगी, परीक्षा (CBE) के बाद डिस्क्रिप्टिव पेपर के आधार पर किया जाएगा। वहीं हवलदार के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों कोइन परीक्षाओं के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) फिर शारीरिक मानक परीक्षण (PST) में भी हिस्सा लेना होगा।
चलिए जानते हैं, PET में किन चीजों की होंनी हैं, जांच
जैसे की यह टेस्ट स्त्री पुरूष दोनों उम्मीदवारों के लिए आयोजित के होंना हैं, इस टेस्ट माध्यम से संचालन अधिकारी यह निर्धारित करेगा कि उम्मीदवार उपरोक्त पद के लिए शारीरिक रूप से फिट हैं या नहीं। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष और महिला दोनों के लिए अलग अलग नियम होंगे।
अधिक जानकारी के लिए SSC MTS की अधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जा सकतें हैं |