लखनऊ: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक के पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं| इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 19 नवंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर अप्लाई करने की शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग है। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाकर आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/notice_jht2018_22102018.pdf
यह भी पढ़ें— अगर विदेश में जाकर करना चाहते हैं पढ़ाई तो करें इस एग्जाम के लिए आवेदन
आवेदन शुल्क-
सामान्य और ओबीसी वर्ग- 100 रुपए
एससी, एसटी और महिलाएं- निशुल्क
आयु सीमा: अधिकतम आयु (सभी पद)
01 जनवरी 2019 को अधिकतम 30 साल। अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी आवेदकों को पांच साल, ओबीसी को तीन साल और शारीरिक अशक्त आवेदकों को दस साल की छूट प्राप्त होगी।
चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों के चयन के लिए कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें— आईटीबीपी में 404 पदों पर आई वैकेंसी पढ़ें डिटेल और अपने योग्यतानुसार करें आवेदन
परीक्षा पैटर्न
परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी। परीक्षा में दो पेपर (पेपर-1 और पेपर-2) शामिल होंगे। प्रत्येक पेपर के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। पेपर-1 में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। इसमें जनरल हिंदी और जनरल इंग्लिश विषय से सौ-सौ प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न एक अंक का होगा। प्रत्येक गलत के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा। पेपर-2 में शामिल प्रश्न विस्तृत उत्तर वाले होंगे। इसमें एसे (निबंध) लिखने के अलावा ट्रांसलेशन (अनुवाद) करना होगा। यह पेपर भी 200 अंक का होगा। इसके लिए परीक्षार्थियों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। पेपर-1 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का ही पेपर-2 जांचा जाएगा। पेपर-1 और पेपर-2 में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाएगी। दोनों पेपर में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को डाक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें— Good News: UPSSSC में 1477 पदों पर निकली भर्ती, 30 अक्टूबर से करें आवेदन
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 19 नवंबर 2018 (शाम पांच बजे तक)
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 21 नवंबर 2018 (शाम पांच बजे तक)
एसबीआई चालान जेनरेट करने की अंतिम तिथि : 21 नवंबर 2018 (शाम पांच बजे तक)
चालान से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 26 नवंबर 2018 (शाम पांच बजे तक)
ऑफिशियल वेबसाइट: https://ssc.nic.in