SSC JE Exam 2024: ssc ने शुरू की JE भर्ती के लिए विकल्प-सह-वरीयता सुविधा, इस तिथि तक पूरी करें प्रक्रिया

SSC JE exam: एसएससी ने JE के लिए पोस्ट प्राथमिकता की सुविधा शुरू की इसके लिए अनिवार्य निर्देश पूरे करने जरूरी हैं;

Update:2024-12-07 16:54 IST

SSC JE,: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2024 के लिए पदों के लिए विकल्प-सह-वरीयता प्रस्तुत करने की सुविधा संचालित कर दी गयी है। जो भी कैंडिडेट SSC JE पेपर-2 में शामिल हो रहे हैं वे 13 दिसंबर, 2024 से पूर्व अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in. से अपनी प्राथमिकताएं प्रस्तुत कर सकते हैं।

एसएससी द्वारा जारी अधिसूचना 

एसएससी द्वारा जारी सूचना के अनुसार "सभी उम्मीदवार, जो पेपर-॥ में उपस्थित हुए हैं, उन्हें परामर्श दिया जाता है कि वे एसएससी (मुख्यालय) की वेबसाइट यानी https://ssc.nic.in पर लॉगिन' के माध्यम से जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल परीक्षा, 2024) के लिए पद/संगठन के लिए अपना विकल्प-सह-वरीयता प्रस्तुत करें, जिसमें पद/संगठन के लिए विकल्प-सह-वरीयता प्रस्तुत करने की सुविधा My Application टैब के तहत उपलब्ध होगी, जो 9.12.2024 से 13.12.2024 रात्रि (11:50 बजे) तक सक्रिय रहेगी।"

ध्यान रखें ये निर्देश 

विकल्प सह वरीयता एक ऐसा विकल्प है जिसके बिना अंतिम मेरिट सूची में स्थान नहीं मिलेगा. अंतिम रूप से प्रस्तुत विकल्प-सह-वरीयताएं ही अंतिम मानी जाएंगी। निर्देश में ये वात स्पष्ट है कि विकल्प-सह-वरीयताएं प्रस्तुत करने में विफल रहेंगे, उन्हें अंतिम मेरिट सूची में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।एसएससी द्वारा बेंचमार्क दिव्यांगता वाले अभ्यर्थी (पीडब्ल्यूबीडी) के लिए निर्देश दिए गए हैं कि वे केवल उन्हीं पदों के लिए वरीयता प्रस्तुत करें जो उनकी दिव्यांगता के लिए सही साबित हों। यदि कैंडिडेट्स किसी ऐसे पद के लिए चयनित हो जाता है जो उसके लिए उपयुक्त नहीं है तो उसकी उम्मीदवारी खत्म हो सकती है 

Similar News