UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा की नई तारीखें हुई जारी , देखें नई तिथियां

UP BOARD EXAM 2025:यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा के लिए सुरक्षा के अनुसार सेफ्टी और सिक्योरिटी के विशेष प्रबंध किये गए हैं;

Update:2025-01-24 17:45 IST

UP BOARD EXAM 2025:उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) द्वारा इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाओं को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। जो परीक्षाएं 23 जनवरी से 31 जनवरी और 1 फरवरी से 8 फरवरी तक निर्धारित थीं वे अब पुनः कार्यक्रम के अनुसार 1 से 16 फरवरी के मध्य संचालित होंगी बोर्ड द्वारा ये निर्णय JEE MAINS परीक्षा 22 से 31 जनवरी के कार्यक्रम के अनुसार लिया गया है I

परीक्षा कार्यक्रम

JEE MAINS प्रथम चरण की परीक्षाएं 1 फरवरी से 8 फरवरी तक और द्वितीय चरण की परीक्षाएं 9 फरवरी से 16 फरवरी तक संचालित होंगी। प्रथम चरण के अंतर्गत अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडलों में परीक्षाएं होंगी। जबकि द्वितीय चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों में एग्जाम आयोजित किये जाएंगे ।

प्रायोगिक परीक्षाओं में पारदर्शिता

इस सत्र की जो यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा हो रही हैं उसमें पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक नया सिस्टम लागू किया गया है। परीक्षा के दौरान, परीक्षकों को स्टूडेंट्स के अंक परीक्षा केंद्र पर ही अपलोड करने जरूरी होंगे । बोर्ड की तरफ से विशेष मोबाइल एप अलॉट किया जायेगा , जो केवल परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में अपनी गतिविधयां संचालित करेगा। परीक्षकों को स्टूडेंट्स के साथ सेल्फी लेकर उसे एप पर अपलोड करना अनिवार्य तौर पर जरूरी होगा । प्रधानाचार्य को परीक्षा की रिकॉर्डिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।

प्रयोगात्मक परीक्षा की सुचिता और पारदर्शिता को बनाये रखने के लिए सीसीटीवी का प्रयोग किया जायेगा इसलिए अभ्यर्थिओ को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की कोई लापरवाही मंजूर नहीं होगी इसके लिए विशेष तरह के नियम और निर्देश भी बोर्ड द्वारा जारी किये गए हैं ,प्रैक्टिकल परीक्षा की रिकॉर्डिंग और निगरानी भी सुरक्षित रखी जाएगीI

Tags:    

Similar News