इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स ने किया जमकर हंगामा, आत्मदाह का प्रयास
एंट्रेंस एग्जाम सिर्फ ऑनलाइन कराए जाने के फैसले के विरोध में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में गुरुवार (9 फरवरी) को स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया।;
इलाहबाद: एंट्रेंस एग्जाम सिर्फ ऑनलाइन कराए जाने के फैसले के विरोध में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में गुरुवार (9 फरवरी) को स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया। यूनिवर्सिटी प्रशासन के इस फैसले के विरोध में एक स्टूडेंट जाबिर रजा ने वीसी आॅफिस के सामने आत्मदाह का भी प्रयास किया।
इसके बाद हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस और यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्डों ने स्टूडेंट्स को कैंपस में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
इस हंगामे के चलते कैंपस में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। यूनिवर्सिटी प्रशासन के फैसले के खिलाफ आत्मदाह करने वाला स्टूडेंट बीस फीसदी झुलस गया है। इलाज के लिए उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उसकी हालात खतरे के बाहर है।
यूनिवर्सिटी के स्टूडेट्स ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम समेत कई मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं और वीसी आॅफिस पर क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं।
क्या है स्टूडेंट्स की मांग ?
-स्टूडेंट्स की मांग है कि भ्रष्ठाचार से घिरे प्रवेश कमिटी को भंग किया जाए।
-साल 2017 के एंट्रेंस एग्जाम में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प दिया जाए।
-लाइब्रेरी से पुस्तक निर्गत किया जाए।
-वैध स्टूडेंट्स को हाॅस्टल मुहैया कराया जाए।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...