LU में अब स्टूडेंट्स ऑनलाइन जमा कर सकेंगे फीस, ये है प्रोसेस

Update: 2016-05-13 11:07 GMT

लखनऊः कभी आई कार्ड तो कभी माइग्रेशन हर चीज की फीस जमा करने के लिए आपको लाइन लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि लखनऊ यूनिवर्सिटी का फाइनेंस डिपार्टमेंट अपना ऑनलाइन पोर्टल लांच कर रहा है। इसके जरिए आप यूनिवर्सिटी से संबंधित हर तरह की फीस जमा कर सकते हैं। ये पोर्टल लगभग 20 मई तक लांच हो जाएगा।

ये है प्रोसेस

-एलयू पोर्टल में फीस जमा करने के लिए www.lufee.in पर जाना होगा, जिसमें दो ऑप्शन होंगे।

-एक कोर्स फीस का जबकि दूसरा मिसलेनियस फीस।

-कोर्स फीस जमा करने के लिए वहां पर अपनी स्टूडेंट आईडी नाम रजिस्टर कराना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें... LU में सेमेस्टर एग्जाम की बढ़ी डेट, अब 14 मई तक भरें परीक्षा फॉर्म

-स्टूडेंट को यूनि‍वर्सि‍टी के फीस काउंटर पर भी जाकर वेरीफिकेशन कराना पड़ेगा।

-स्टूडेंट लॉगिन करके कभी भी देख सकता है कि उसने कितना शुल्क जमा किया और कितना बाकी है।

-मिसलेनियस फीस जमा करने के लिए किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं होगी।

-स्टूडेंट सिर्फ अपना यूजर आईडी, मोबाइल नंबर और अपना नाम फिल करना होगा।

-जब आप अगले साल दूसरी क्लास में जाएंगे तो आपको फिर से फीस काउंटर पर जाकर अपनी जानकारी अपडेट करवानी होगी।

यह भी पढ़ें... LU के वीसी को 6 महीने का कार्य विस्तार, 12 मई को होने वाले थे रिटायर

नेट बैंकिग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का होगा इस्तेमाल

-फीस जमा करने के लिए स्टूडेंट नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे।

-किसी स्टूडेंट की फीस बाकी है तो उसे 15 दिन पहले एसएमएस भेजकर अलर्ट किया जाएगा।

-इसका आप प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

इस पोर्टल से स्टूडेंट बैक पेपर, सीएलएल लाइब्रेरी, डुप्लि‍केट आईडी कार्ड, डुप्लि‍केट डिग्री, आईडी कार्ड, माइग्रेशन, स्क्रूटनी फीस, लाइब्रेरी फीस, वेरीफिकेशन फीस, अर्जेंट मार्कशीट जैसी चीजों की फीस जमा कर सकते हैं।

 

Tags:    

Similar News