UPTET 2017: एडमिट कार्ड जारी, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और नाम का पता नहीं
उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (UPTET 2017) आगामी 15 अक्टूबर को प्रस्तावित है, जिसमें लाखों अभ्यर्थी परीक्षा में बैठने जा रहे हैं। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने कैंडीडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। लेकिन कई अभयर्थियों के एडमिट कार्ड आधे अधूरे डाउनलोड हो रहे हैं।;
लखनऊ: उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (UPTET 2017) आगामी 15 अक्टूबर को प्रस्तावित है, जिसमें लाखों अभ्यर्थी परीक्षा में बैठने जा रहे हैं। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने कैंडीडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। लेकिन कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आधे अधूरे डाउनलोड हो रहे हैं।
कुछ में तो अभ्यथियों नाम, पता और यहां तक की परीक्षा केंद्र ही नहीं अंकित है। ऐसे में उम्मीदवार परेशान हैं कि आधे अधूरे एडमिट कार्ड के डाउनलोड होने के चलते कैसे इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
परीक्षा केंद्र का ही नहीं चल रहा पता
यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने जा रही शालिनी यादव ने बताया कि पिछले तीन दिनों से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन एडमिट कार्ड अच्छी तरह से नहीं खुल पा रहा है। ऐसे में परीक्षा केंद्र के नाम का ही पता नहीं चल पा रहा है।
ये भी पढ़ें... UPTET 2017: परीक्षा 15 अक्टूबर को, इन कारणों से रिजेक्ट हुए 32 हजार से अधिक फॉर्म
कुछ ऐसा ही हाल अमित यादव का है जो अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पिछले 4 दिनों से बार-बार फीड करके एडमिट कार्ड निकालने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन एडमिट कार्ड के नाम पर केवल खाली प्रोफार्मा ही निकल रहा है। न तो उसमें उनका नाम अंकित है और न ही परीक्षा केंद्र। ऐसे में वह परीक्षा कहां देने जाएं यही पता नहीं चल पा रहा है।
लगाएंगे एक्सट्रा सर्वर
यूपीटीईटी के परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ सुत्ता सिंह ने बताया कि हमने कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए दो-दो सर्वर लगाए हैं। एक सर्वर पर लोड अधिक होने के चलते साइट ठीक से नहीं चल पा रही थी। जिससे कई कैंडिडेट्स ने शिकायत की थी। हम प्रयास कर रहे कि किसी भी तकनीकी दिक्कत की वजह से कैंडीडेट परेशान न हों। जरूरत पड़ी तो हम एक और एक्सट्रा सर्वर लगाएंगे।
यूपी में 570 केंद्रों पर होगी परीक्षा
यूपीटीईटी के परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ सुत्ता सिंह ने बताया कि यूपी के 570 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके चलते करीब 6 लाख कैडीडेंट परीक्षा में सम्मलित होंगे। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा देने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 35 हजार 500 है। जिसमें प्राइमरी में 9,500 और जूनियर स्तर पर 26,500 कैडीडेट परीक्षा में बैठेंगे।