Shri Krishna Janmashtmi 2024 study Tips: श्री कृष्ण को अर्पित करें ये 4 अति प्रिय भोग, शिक्षा और करियर में मिलेगी सफलता

SHRI KRISHNA JANMASHTMI 2024 study tips: कहते हैं भगवान श्री कृष्णा को दूध दही और माखन से बने भोग अति प्रिय हैं ऐसे में यदि कोई छात्र , प्रतिभागी भक्त कान्हा को उनके प्रिय भोगों को अर्पित करते हैं तो उन्हें ठाकुर जी शिक्षा,करियर और परीक्षा में सफलता प्रदान करते हैं;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-08-26 11:46 IST

Krishna Janmashtami education tips:आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी है और इस दिन सभी भक्त अपने अपने विधिविधान अनुसार ठाकुर जी का जन्मोत्सव और पूजा अर्चना करते हैं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूजन में ठाकुर जी अर्पित किये जाने वाले भोग का बहुत महत्व होता है I शास्त्रों में वर्णित मान्यता अनुसार जन्माष्टमी के अवसर पर यदि कोई परीक्षार्थी. विद्यार्थी या प्रतिभागी भक्त शिक्षा, करियर या परीक्षा में सफलता चाहते हैं तो कान्हा को अत्यंत प्रिय इन 4 चार विशेष भोगों को अर्पित करें इससे कार्य क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलती हैI

माखन मिश्री

माखन तो कान्हा को हमेशा से ही अति प्रिय है I ऐसे में माखन और मिश्री का भोग लगाने से ठाकुर जी बेहद प्रसन्न होते हैं I ऐसी मान्यता है भगवान श्री कृष्ण अपने सखा और मित्रो के घर जाकर उनसे माखन मिश्री की मांग करते थे इसलिए ऐसा माना जाता है, यदि जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कोई विद्यार्थी या परीक्षार्थी कान्हा के इस प्रिय भोग को उन्हें अर्पित करते हैं तो उन्हें अपनी शिक्षा एवं करियर में आशातीत सफलता मिलती हैI साथ ही वे पढ़ाई में चली आ रही विघ्न बढ़ाएं दूर करते हैं I


मोहन भोग 

 इस दिव्य भोग का नाम ही श्री कृष्ण के नाम पर पड़ा है I जन्माष्टमी में ठाकुर जी को छप्पन भोग में समर्पित किये जाने वाले मोहन भोग का एक विशेष स्थान है. कहते हैं यदि करियर शिक्षा या नौकरी में नए अवसर चाहते है या किसी परीक्षा में सफलता चाहते हैं तो इस भोग को प्रसाद की थाल में स्थान देकर अवश्य कान्हा जी को अर्पित करें I कहते हैं मोहन भोग समर्पित करने से श्री कृष्णा भक्त की इच्छा पूरी करते हैंI


पंचामृत 

 कहते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी में जबतक पंचामृत का भोग न लगाया जाये ये अवसर अधूरा होता हैI पंचामृत ठाकुर जी को अत्यंत प्रिय सामग्री दूध , दही , घी, मिश्री और पांच तरह के मेवे से मिलकर , बना होता है I ये भोग किसी भी विद्यार्थी, प्रतिभागी या किसी भी भक्त को अवश्य अर्पित करना चाहिए, इससे भक्तो को करियर और शिक्षा क्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण की कृपा तो प्राप्त होती ही है साथ में उनकी बाधाएं भी दूर होती हैं I


मखाने की खीर 

 श्रीकृष्ण को भोग में मखाने और चावल की खीर प्रिय है. कहते हैं मां यशोदा अपने कान्हा को ये पायस बड़े स्नेह के साथ खिलाती थी I मान्यता है जो लोग अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं अगर वे परीक्षार्थी या भक्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी में ठाकुर जी को ये भोग लगाकर अपनी कोई इच्छा उनसे कहते हैं तो वे बेहद प्रसन्न होते हैं और भक्तो की मांगी गयी इच्छाओं को वे पूर्ण करते हैंI


Tags:    

Similar News