मोदी सरकार की 4 बड़ी योजनाओं को पढ़ेंगे छात्र, NCERT करेगी ये बदलाव
खबरों के मुताबिक, एनसीआरटी विभिन्न विषयों की 182 टेक्स्टबुक्स में ये बदलाव करेगी। बता दें कि इस बारे में स्कूल टीचर्स से पहले ही सुझाव मांगे गए थे। गौरतलब है कि 2005 में नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क आने के बाद से यह पहली बार है जब NCERT इतने बड़े लेवल पर बदलाव करने जा रही है।;
नई दिल्ली : खबरों के मुताबिक, नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) विभिन्न सब्जेक्ट्स की 182 टेक्स्टबुक्स में ये बदलाव करेगी। बता दें कि इस बारे में स्कूल टीचर्स से पहले ही सुझाव मांगे गए थे। गौरतलब है कि 2005 में नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क आने के बाद से यह पहली बार है जब NCERT इतने बड़े लेवल पर बदलाव करने जा रही है।
ये भी पढ़ें... CBSE ने बदला आदेश, अब स्कूल बेच सकेंगे NCERT बुक्स और अन्य स्टडी मेटेरियल
इनमें भी सबसे अधिक बदलाव साइंस (573), सोशल साइंस (316) और संस्कृत (136) की किताबों में होगा, जो कक्षा 6 से 12 तक में पढ़ाई जा रही हैं।
ये हैं बदलाव
-प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ाई जा रही मैथ्स की बुक में नई करेंसी के नोटों के चित्रों को शामिल किया जाएगा।
-कक्षा 10 की इकनॉमिक्स की टेक्स्टबुक में नोटबंदी को जोड़ा जाएगा।
-कक्षा 8 की सोशल साइंस की टेक्स्टबुक में कुछ चेप्टर जोड़े जाएंगे।
ये भी पढ़ें... अब ऑनलाइन खरीद सकेंगे NCERT बुक्स, यहां करें लॉगिन
-कक्षा 6 की सोशल साइंस टेक्स्टबुक में पॉलिटिकल मैप में तेलंगाना को जोड़ा जाएगा जिसे 2014 में पृथक राज्य का दर्जा दिया गया था।
-इसके अलावा मोदी सरकार की उपरोक्त बताई गई चार बड़ी योजनाओं से जुड़े पाठ, चित्र, फैक्ट्स शामिल करने की योजना है।
-एनसीआरटी का कहना है कि जो बदलाव किए जाने हैं, उन्हें अगले महीने तक फाइनल किया जाएगा।