लखनऊ : सुपर 30 में एडमिशन के लिए यूपी में 26 जून को एंट्रेंस एग्जाम होगा। यह प्रतिभाशाली और आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को आईआईटी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयारी करवाती है।
इसके लिए सीएम अखिलेश यादव सुपर 30 के आनंद कुमार से बीते दिनों मिले थे। यह उसी पहल का नतीजा है। जिसके तहत उन्होंने यूपी के गरीब छात्रों की मदद के लिए पढ़ाने का फैसला किया।
11 शहरों में होगा परीक्षा का आयोजन
-शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने बताया सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के आग्रह पर उस संस्था में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख 19 को बढ़ाकर 26 जून कर दी गई है।
-ऐसा स्टूडेंट्स की भारी संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
-इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 11 शहरों में किया जाएगा।
- इस परीक्षा की तैयारी के निर्देश माध्यमिक शिक्षा निर्देशक ने सभी जिलों के अधिकारियों को दिए गए हैं।