Swayam Exam: स्वयं के लिए पंजीकरण की तिथि 4 नवंबर तक बढ़ी, जानें इससे जुड़ी अन्य प्रक्रिया
Swayam registration : स्वयं के लिए पंजीकरण की तिथि 4 नवंबर तक अग्रसारित कर दी गयी है अभ्यर्थी इस डेट तक रजिस्ट्रेशन और संशोधन कर सकते हैं;
Swayam exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (स्वयं ) जुलाई 2024 सत्र परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया संचालित हो रही है। NTA द्वारा स्वयं परीक्षा की अंतिम तिथि बढ़ाकर 4 नवंबर कर दी गयी थी। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के इच्छुक हैं उनके पास 4 नवंबर तक आवेदन करने का अवसर है। कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट exam.nta.ac.in/स्वयं पर 4 नवंबर, 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
दो शिफ्ट्स में होगी परीक्षा
स्वयं जुलाई 2024 सत्र की परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 3 से शाम 6 बजे के मध्य आयोजित होगी। स्वयं पर कुल 525 कोर्स उपलब्ध हैं। स्वयं द्वारा संचालित परीक्षाएं 7, 8, 14 और 15 दिसंबर, 2024 को सम्पन्न की जाएंगी।
आवेदन शुल्क
जो भी अभ्यर्थी सामान्य (UR) श्रेणी से संबंधित हैं उनके लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये (प्रति कोर्स) और अतिरिक्त कोर्स के लिए 600 रुपये (प्रति कोर्स) है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ओबीसी-(NCL) श्रेणी के लिए शुल्क 500 रुपये (प्रति कोर्स) और अतिरिक्त कोर्स के लिए 400 रुपये (प्रति कोर्स) के तौर पर निर्धारित किया गया है.
ऐसे कर सकते हैं संशोधन
कैंडिडेट्स आवेदन पत्र में वर्णित डिटेल्स में भी सुधार कर सकते हैं.. संशोधन की प्रक्रिया में कुछ मुख्य विषयों में सुधार कर सकते हैं. ये संशोधन https://exams.nta.ac.in/swayam पर सुधार प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी कर सकते हैं, जब सुधार/ संपादन विंडो लाइव हो।"
CBT पैटर्न में होगी परीक्षा
स्वयं परीक्षा 525 विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सम्पन्न की जाएगी। पेपर्स कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किए जाएंगे, जबकि कुछ अन्य हाइब्रिड मोड में आयोजित किए जाएंगे, आंशिक रूप से सीबीटी मोड में और आंशिक रूप से लिखित पद्धति में NTA द्वारा आयोजित किये जाएंगे. 40% अंक आंतरिक मूल्यांकन में अलग से और 40% अंक प्राप्त करने वाले, प्रमाण पत्र और क्रेडिट हस्तांतरण के लिए योग्य अभ्यर्थी होंगे।
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स सर्वप्रथम स्वयं की अधिकृत वेबसाइट पर विजिट करें उसके बाद स्वयं जुलाई 2025 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं. कैंडिडेट्स अपना पंजीकरण करें फॉर्म भरें इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें