बनना चाहते हैं खेल की दुनिया के एक्सपर्ट तो सिम्बोसिस से करें स्पोर्ट साइंस में बीएससी, विदेश तक में मिल सकती है इंटर्नशिप

सिम्बोसिस एक ऐसा संस्थान है जो कैंडिडेट को SAI, ASI अभिनव बिंद्रा अकादमी और यहां तक ​​कि विदेशों में भी प्रतिष्ठित संगठनों प्रशिक्षण का मौका दे सकता है.;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-07-16 17:42 IST

symbiosis sport scince bsc course: खेल का क्षेत्र आज के समय में स्टारडम की तरह देखा जाता है. उसकी वजह ये है कि इसमें पद, प्रतिष्ठा और पैसा तीनो ही बेशुमार है. अब तो कई सारी यूनिवर्सिटी बकायदा स्पोर्ट में ग्रेजुएशन भी कराने लगी हैं. स्पोर्ट के बढ़ते हुए क्रेज को देखकर हाल ही में सिम्बायोसिस स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स साइंसेज, पुणे की तरफ से स्पोर्ट एंड एक्सरसाइज साइंस ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च प्रोग्राम के नाम से BSC कोर्स शुरू किया गया है .अगर खेल में रुझान रखते हैं और इस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो पंजीकरण की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है। कैंडिडेट इस कोर्स में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रशन कर सकते हैं।

तीन वर्ष की पढ़ाई के साथ मिलेगा रिसर्च का मौका 

सिम्बोसिस पुणे द्वारा शुरू किये गए खेल और व्यायाम विज्ञान ऑनर्स कोर्स की समय सीमा तीन वर्ष है. इस कोर्स के सिलेबस में कैंडिडेट को व्यायाम शरीर क्रिया विज्ञान, बायोमैकेनिक्स, खेल मनोविज्ञान और पोषण जैसे टॉपिक्स पढ़ाये जाएंगे। कैंडिडेट को इस कोर्स के दौरान प्रैक्टिकल और खेल क्षेत्र में रिसर्च करने का मौका भी मिलेगा.पढ़ाई पूरी करने के बाद विदेश से प्रशिक्षण का ऑफर भी मिल सकता है

कोर्स करने के बाद बना सकते है शानदार करियर 

कोर्स पूरा करने के बाद कैंडिडेट का परीक्षा और प्रैक्टिकल में अच्छा प्रदर्शन रहा तो संस्थान की तरफ से करियर शुरू करने के बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं. इस कोर्स से ग्रेजुएट खेल कोचिंग, खेल पत्रकारिता , एथलीट एक्सपर्ट , कोच , स्पोर्ट इवेंट मैनेजर, फिटनेस प्रशिक्षक , स्पोर्ट एक्सपर्ट, स्पोर्ट एजेंसीज में नौकरी पाने के अलावा खेल प्रबंधन और शैक्षणिक और व्यावसायिक दोनों में करियर बना सकते हैं.

 मिल सकती है लाखों रूपए वार्षिक सैलरी

कोर्स पूरा करने के बाद जहाँ तक सैलरी की बात है तो कैंडिडेट के लिए इस फील्ड में विविध अवसर हैं. इसमें सैलरी की शुरवात सालाना के लाखो रूपए के पैकेज से हो सकती है. ये पैकेज 4 लाख से शुरू होकर 20 लाख रूपए वार्षिक तक हो सकता है. 

Tags:    

Similar News