केंद्रीय विद्यालयों में निकली इतने पदों पर वैकेंसी, पढ़ें डिटेल...

Update:2018-08-16 11:45 IST

नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने केंद्रीय विद्यालयों में प्राचार्य, उप प्राचार्य, पीजीटी, टीजीटी, लाइब्रेरियन एवं पीआरटी के खाली पड़े 8339 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर 24 अगस्त 2018 से 13 सितम्बर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

महत्त्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन शुरू होने की तिथि 24 अगस्त 2018

आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितम्बर 2018

प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि घोषित की जाएगी

परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी

परिणाम की तिथि घोषित की जाएगी

पद विवरण

कुल पद : 8339

पदों के नाम

प्राचार्य (ग्रुप – A) – 76

उप प्राचार्य (ग्रुप – A) – 220

पीजीटी (ग्रुप – B) – 592

टीजीटी (ग्रुप – B) – 1900

लाइब्रेरियन (ग्रुप – B) – 50

प्राइमरी टीचर(ग्रुप – B) – 5300

प्राइमरी टीचर (म्यूजिक) (ग्रुप – B) – 201

आयु सीमा

प्राचार्य (ग्रुप – A) के लिए उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से 50 वर्ष।

उप प्राचार्य (ग्रुप – A) के लिए आयु 35 वर्ष से 45 वर्ष।

पीजीटी (ग्रुप – B) के लिए आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

टीजीटी (ग्रुप – B) के लिए आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए।

लाइब्रेरियन (ग्रुप – B) के लिए आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए।

प्राइमरी टीचर(ग्रुप – B) के लिए आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए।

प्राइमरी टीचर (म्यूजिक) (ग्रुप – B) के लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए।

आवेदन पत्र

केंद्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती 2018 आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त 2018 से शुरू होगी। इसके लिए उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट से 13 सितम्बर 2018 तक केवीएस की वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।

प्रवेश पत्र

उम्मीदवार केवीएस शिक्षक भर्ती 2018 प्रवेश पत्र केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

परिणाम

भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। इस भर्ती परीक्षा के पश्चात् उम्मीदवारों का परिणाम जारी किया जायेगा। जिसके तारीख की अभी घोषणा नहीं की गई है।

Tags:    

Similar News