खुशखबरी: आ गई 69000 शिक्षकों की भर्ती, ये है पूरी डिटेल्स

Update: 2018-12-03 05:14 GMT

लखनऊ: शिक्षक भर्ती का इन्तजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती रविवार से शुरू हो गई है। भर्ती के लिए शासनादेश देर शाम जारी कर दिया गया। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की परीक्षा 6 जनवरी को 11 से 2.30 बजे तक मंडल मुख्यालय वाले जिलों में होगी। इसकी जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी को दी गई है।

ये भी पढ़ें— राज्य सरकार ने घोषित किया गन्ने का राज्य परामर्शित मूल्य

महत्वपूर्ण तिथियां

आॅनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 6 दिसम्बर 2018

आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 20 दिसम्बर 2018 शाम 6 बजे तक

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 21 दिसम्बर शाम 6 बजे तक

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि: 31 दिसम्बर 2018

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की तिथि: 6 जनवरी 2019

आंसर की जारी होने की तिथि: 8 जनवरी 2019

उत्तरमाला पर आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि:11 जनवरी 2019

फाइनल आंसर की जारी होने की तिथि: 19 जनवरी 2019

परीक्षाफल घोषित होने की तिथि: 22 जनवरी 2019

ये भी पढ़ें— राहुल को कैप्टन बताने का मामला: सिद्धू के खिलाफ आज कैबिनेट की बैठक में उठ सकता है मुद्दा!

इस भर्ती में खास बात यह कि सात साल के अंतराल के बाद बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक स्तर की भर्ती में अवसर दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने इसी साल 28 जून को अधिसूचना जारी कर बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक स्तर की भर्ती में अवसर दिया था। प्राथमिक स्तर की टीईटी 2018 में भी बीएड अभ्यर्थियों को मौका मिला था।

इसलिए बहुविकल्पीय प्रश्न रखे जाने का लिया गया निर्णय

68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में सब्जेक्टिव पेपर होने के कारण पैदा हुए बवाल को देखते हुए 69,000 की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न रखे जाने का निर्णय लिया गया है जिसका जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा। इसमें प्राथमिक स्तर की टीईटी में सफल अभ्यर्थी शामिल होंगे जिसका परिणाम चार या पांच दिसंबर को घोषित होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि कक्षा एक से पांच तक की टीईटी में 3 से 3.5 लाख तक अभ्यर्थी सफल होंगे।

ये भी पढ़ें— मुख्यमंत्री योगी और रमन सिंह आज से गोरखपुर के दौरे पर, ये है पूरा कार्यक्रम

अंतर पैदा करने के लिए 69,000 पदों पर भर्ती

69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती का शासनादेश जारी होने पर माना जा रहा है कि सरकार ने अंतर पैदा करने के लिए पदों की संख्या 500 बढ़ा दी है। पहले सरकार ने 68,500 शिक्षकों दो भर्ती का निर्णय लिया था। लेकिन पिछली 68,500 शिक्षक भर्ती में विवाद होने के कारण 6 जनवरी को होने जा रही दूसरी भर्ती परीक्षा में पद 69,000 कर दिए गए हैं। पिछली भर्ती में विवाद के चलते ही उसमें रिक्त तकरीबन 27,000 पदों को नई भर्ती में नहीं जोड़ा गया है।

टीईटी पास कर सकेंगे आवेदन

18 नवंबर को हुई टीईटी में सफल रहे अभ्यर्थी परीक्षा में भाग ले सकेंगे। टीईटी की संशोधित आंसर-की जारी हो चुकी है और रिजल्ट 8 दिसंबर तक आने की संभावना है।

Tags:    

Similar News