UGC NET 2017: परिणाम घोषित, अभी चेक करें अपना रिजल्ट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने यूजीसी नेट 2017 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 5 नवंबर 2017 को हुई थी। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर देख सकते हैं।;

Update:2018-01-03 12:12 IST

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने यूजीसी नेट 2017 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 5 नवंबर 2017 को हुई थी। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर देख सकते हैं।

कैंडिडेट्स रिजल्ट चेक करने के लिए अपने एप्लीकेशन नंबर और रोल नंबर की जरूरत होगी। सीबीएसई यूजीसी नेट की परीक्षा साल में दो बार होती है। इस बार नेट के लिए करीब 9.30 लाख कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे। 91 शहरों के 1700 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ।

सीबीएसई की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, करीब 4,09,439 पुरुष, 5,19,557 महिला और 3 ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, जिनमें से 75% ने परीक्षा दी। दिव्यांग छात्रों के पेपर-I और पेपर-II में 25 मिनट्स ज्याद दिए गए थे जबकि पेपर-III के दौरान 50 मिनट्स।

नवंबर में परीक्षा के बाद दिसंबर में इसकी 'आंसर की' जारी कर दी गई थी। बता दें कि नेट का रिजल्ट 2 जनवरी देर रात भी घोषित कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News