नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानि यूजीसी नेट- 2017 की आंसर की और ओएमआर शीट जारी कर दी है। यह परीक्षा इसी साल 22 जनवरी को हुई थी। यह आंसर की यूजीसी नेट के लिए बनाई गई सीबीएसई की ऑफिशियल साइट cbsenet.nic.in पर उपलब्ध है।
यूजीसी की ओर से सीबीएसई द्वारा ली गई इस परीक्षा में कुल 7.94 लाख लोगों ने भाग लिया था। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार 8 मई तक अपनी आंसर की और ओएमआर शीट चेक कर सकते हैं। किसी भी सवाल के जवाब पर दावा करने के लिए उम्मीदवार प्रति प्रश्न 1000 रुपये देखर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
आगे की स्लाइड में जानें कैसे हासिल कर सकते हैं आंसर की...
इस तरह आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं:
-यूजीसी नेट की ऑफिशल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर लॉगइन करें।
-होम पेज पर दी गई आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
-अपना ऐप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें।
-ओएमआर शीट और आंसर की का प्रिंट आउट लें।