यूजीसी नेट जून 2019: रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्द करें आवेदन
एनटीए अब हर वर्ष नेट की परीक्षा दो बार जून और दिसंबर में आयोजित करेगी। इस वर्ष से परीक्षा दो पेपर की ली जा रही है। पहले पेपर में टीचिंग रिसर्च एप्टीट्यूड, कॉ्प्रिरहेंशन डायवर्जेंट थिंकिंग, रीजनल एबिलिटी और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।;
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित कराई जाने वाली यूजीसी नेट परीक्षा (यूजीसी नेट 2019) के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।
जूनियर रिसर्च फेलोशिप और विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर बनने की पात्रता के लिए साल में दो बार यह परीक्षा आयोजित की जाती है। उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर 30 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 जून को किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 मई को जारी कर दिए जाएंगे। रिजल्ट जुलाई मध्य में जारी किया जाएगा। ugcnetonline.in से उम्मीदवार पूरा सिलेबस डाउनलोड किए जा सकते हैं।
एनटीए अब हर वर्ष नेट की परीक्षा दो बार जून और दिसंबर में आयोजित करेगी। इस वर्ष से परीक्षा दो पेपर की ली जा रही है। पहले पेपर में टीचिंग रिसर्च एप्टीट्यूड, कॉ्प्रिरहेंशन डायवर्जेंट थिंकिंग, रीजनल एबिलिटी और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
आवेदन शुल्क: आवेदक क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेटबैंकिंग के माध्यम से शुल्क के सफल लेन-देन की अंतिम तिथि (ई-चालान के माध्यम से) 01 अप्रैल, 2019 तक दे सकते हैं।
सामान्य/अनारक्षित 800/ -
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 400/
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ट्रांसजेंडर 200/-
15 जुलाई 2019 तक एनटीए की वेबसाइट पर परिणाम की घोषणा की जायेगी।
आवेदन में सुधार: 7 से 14 अप्रैल तक