UGC NET EXAM 2024: क्या हो सकती है UGC NET की CUT OFF, कितने अंक पर होंगे PASS ? जानें यहां

UGC NET EXAM 2024: UGC NET परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी को 300 में से कम से कम 120 अंक प्राप्त करने होंगे । OBC , SC, ST, PWD और ट्रांसजेंडर से संबंधित अभ्यर्थी को पेपर-1 और 2 दोनों में संयुक्त रूप से 300 में से कम से कम 105 अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं ।

Written By :  Garima Shukla
Update: 2024-09-08 12:16 GMT

UGC NET EXAM CUTOFF 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा क्रमानुसार ANSWER KEY जारी की जा रही हैं I अब कैंडिडेट्स को UGC NET CUT OFF मार्क्स का इंतजार हैI NTA जल्द ही के निर्दशानुसार अब जल्द ही कट ऑफ की घोषणा कर सकता है I इस वर्ष NET परीक्षा की कितनी कट ऑफ रहने की उम्मीद है और पास होने के लिए UGC द्वारा कुछ अंक भी तय किये जाते हैं आइये जानते हैं क्या है क्राइटेरिया .
UGC NET जून की परीक्षा इस वर्ष 21 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की गई थी। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है और इसे पास करने के बाद कैंडिडेट्स असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) या असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए योग्य पात्र माने जाते हैं I

कितनी जा सकती है CUT OFF

NTA द्वारा जल्द ही UGC NET CUT OFF की घोषणा की जाएगी । जो कैंडिड्ट्स यूजीसी द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता अंकों से अधिक अंक प्राप्त कर लेंगे वे अगले चरण में उपस्थित होने के लिए योग्य पात्र माने जाएंगे । सभी विषयों के लिए उत्तीर्ण होने हेतु तय अंक निर्धारित किये जाएंगे I सभी विषयों और वर्ग के लिए UGC NET CUT OFF 216 से 160 के बीच रहने की सम्भावना है। इस अनुमानित नियम के अनुसार मनोविज्ञान विषय में जेआरएफ (JRF) और सहायक प्रोफेसर के लिए कट-ऑफ लगभग 200 और सहायक प्रोफेसर पद के लिए 190 CUT OFF जाने का अनुमान है।

विषय वार कट ऑफ अंक

विषयों के लिए श्रेणी के अनुसार कट-ऑफ जानने के लिए ये सारणी देख सकते हैं I

अंग्रेजी (विषय)

सामान्य/अनारक्षित के लिए 200-195, ईडब्ल्यूएस 195-190 ,ओबीसी (एनसीएल)190-180 ,अनुसूचित जाति 180 -170 ,अनुसूचित जनजाति 170-160 ,

राजनीति विज्ञान (विषय)

सामान्य/अनारक्षित 200 -195 , ईडब्ल्यूएस 195 -180 ,ओबीसी (एनसीएल)190 -180 ,अनुसूचित जाति 180 -170 ,अनुसूचित जनजाति 170 -160 ,

जनसंचार एवं पत्रकारिता

सामान्य/अनारक्षित 208 -184 ,ईडब्ल्यूएस 194 -166 ,ओबीसी (एनसीएल)186 -166 ,अनुसूचित जाति 172 -156 ,अनुसूचित जनजाति 166 -152

कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग

सामान्य/अनारक्षित 180 -162 ,ईडब्ल्यूएस 166 -146 , ओबीसी (एनसीएल) 162 -142 ,अनुसूचित जाति 150 -136 , अनुसूचित जनजाति 148 -132

कानून

सामान्य/अनारक्षित 224 -202 ,ईडब्ल्यूएस 210 -182 ,ओबीसी (एनसीएल) 206 -180 ,अनुसूचित जाति 190 -168 , अनुसूचित जनजाति 182 -160

शिक्षा

सामान्य/अनारक्षित 210 -190 , ईडब्ल्यूएस 198 -172 , ओबीसी (एनसीएल) 196 -172 ,अनुसूचित जाति 182-160 ,अनुसूचित जनजाति 184 -162

UGC NET परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए तय अंक

आयोग के निर्देशानुसार 300 अंकों में से कट-ऑफ अंक की गणना की जाती है, जिसमें न्यूनतम उत्तीर्ण अंक श्रेणी के अनुसार भिन्न होते हैं । UGC NET परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी को 300 में से कम से कम 120 अंक प्राप्त करने होंगे । OBC , SC, ST, PWD और ट्रांसजेंडर से संबंधित अभ्यर्थी को पेपर-1 और 2 दोनों में संयुक्त रूप से 300 में से कम से कम 105 अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं ।

1-सहायक प्रोफेसर-अर्थशास्त्र 170.00 एवं जेआरएफ-188
2-सहायक प्रोफेसर-राजनीति विज्ञान 97.659 एवं जेआरएफ-99.679
3-सहायक प्रोफेसर- इतिहास 98.523 एवं जेआरएफ 99.787
4-सहायक प्रोफेसर- अंग्रेज़ी 97.595 एवं जेआरएफ 99.769
5-सहायक प्रोफेसर- व्यापार 98.122एवं जेआरएफ99.786
6-सहायक प्रोफेसर- मनुष्य जाति का विज्ञान 190.00 एवं जेआरएफ 214

Tags:    

Similar News