UGC NET RESULT 2024 LIVE: LATEST! UGC NET रिजल्ट मेरिट बनने के बाद आएगा जल्द, जानें 2 अंक से क्या पड़ेगा रैंक में फर्क
UGC NET RESULT 2024 LIVE UPDATES : UGC NET के परीक्षा परिणाम में दो अंक का विशेष महत्व है इन्हीं दो अंको से परीक्षार्थी की रैंक तय होती है;
UGC NET RESULT 2024 LIVE UPDATES: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी , NTA द्वारा UGC NET 2024 का परिणाम कभी भी जारी किया जा सकता है। रिजल्ट NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकेंगे, NTA की UGC NET परीक्षा में 2 अंक का विशेष महत्व है . इन्ही दो नंबरों से कैंडिडेट्स की रैंक घट और बढ़ सकती है.
UGC NET का परिणाम में विलम्ब के चलते कई कैंडिडेट्स को इंतजार करना पड़ रहा हैI नीति नियमों में बदलाव के कारण रिजल्ट में देरी हो रही है I अनुमान है फाइनल आंसर की और मेरिट बनने के बाद परिणाम इस महीने के अंत तक जारी हो जाएगा. दो अंक ही अभ्यर्थी की मेरिट तय होती है .
UGC NET परीक्षा में 2 अंक की इम्पोर्टेंस
UGC NET 2024 परीक्षा में 2 नम्बर का विशेष महत्व है प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है। नियमनुसार परीक्षा में नेगटिव मार्किंग का प्रावधान है . ठीक ऐसे ही यदि कैंडिडेट्स कोई सवाल नहीं करते हैं या उसे समीक्षा के लिए छोड़ देते हैं, तो उसके लिए न कोई अंक मिलता है और न ही कटता है. यदि कोई प्रश्न अस्पष्ट पाया जाता है, तो उस प्रश्न का प्रयास करने वाले सभी अभियर्थियों को पूरे अंक प्रदान किये जाएंगे। आंसर की में जारी चुनौती के बाद यदि कोई प्रश्न NTA ड्राप करता है तो उसके लिए + 2 बोनस अंक दिए जाएंगे . इन दो अंको से ही कुल अंक यानि स्कोर बनता है Iइसके साथ ही अभ्यर्थी की रैंक और मेरिट तय होती है हैऐसे देखे रिजल्ट
सर्वप्रथम अभ्यर्थी यूजीसी नेट की अधिकृत वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर, दिए गए UGC-NET Result 2024' वाले लिंक पर विजिट करें ।
कैंडिडेट्स को पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि जैसे विवरण निर्देशित जगह भरने होंगे।
सभी जानकारियां सब्मिट करने के बाद 'सब्मिट' बटन दबाएं।
परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा । डाउनलोड करके अपने पास प्रिंटआउट ले लें।