UK DEIED 2024: उत्तराखंड डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, 28 सितंबर है अंतिम तिथि

UK DELED 2025: जो भी कैंडिडेट्स शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे अभ्यर्थी UBSE की वेबसाइट ukdeled.com से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Written By :  Garima Shukla
Update: 2024-09-06 08:57 GMT

UK DELED 2025: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) द्वारा डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डी.एल.एड.) प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ONLINE पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैं । जो भी कैंडिडेट्स शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे अभ्यर्थी UBSE की वेबसाइट ukdeled.com से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI

UK DElEd 2024:28 सितम्बर तक होंगे आवेदन

उत्तराखंड डीएलएड 2024 प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 सितंबर तक संचालित रहेगी । 5 सितंबर को जारी अधिसूचना में योग्यता मानदंड, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पद्धति और महत्वपूर्ण तिथियों के विषय में पूरा वर्णन दिया गया हैI

UK DELED 2024: आयुसीमा

यूके डीएलएड 2024 प्रवेश पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 19 वर्ष और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमों द्वारा आरक्षित श्रेणियों को आयु में रियायत प्रदान की जाएगी।

UK DEIED 2024: शैक्षणिक योग्यता

यूके डीएलएड 2024 के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से विज्ञान विषय या गैर-विज्ञान विषय में स्नातक की डिग्री पूरी की होनी चाहिए ।

UK DEIED 2024: आवेदन शुल्क

उत्तराखंड डीएलएड प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 600 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना है , जबकि एससी/एसटी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित है। PWD वर्ग को 150 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा।

UK DElED 2024: परीक्षा तिथि

उत्तराखंड डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 आगामी 30 नवंबर को सम्पन्न की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र अधिकृत वेबसाइट पर तय समय में घोषित किये जाएंगे I.

UK DElED  2024: परीक्षा पैटर्न

यूके डीएलएड प्रवेश परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे । परीक्षा को 4 खंडों में विभाजित किया गया है, जिनमें सामान्य ज्ञान/समझदारी, सामान्य बुद्धिमत्ता औरतर्क, मात्रात्मक योग्यता और शिक्षण योग्यता शामिल है।

UK DElEd 2024:ये है प्रश्नपत्र पैटर्न

UK DELED 2024 परीक्षा के लिए प्रत्येक सेक्शन में कुल 50 अंकों के लिए 50 सवाल होंगे। परीक्षा की समयावधि 3 घंटे तय की जायेगी जबकि गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं किया जाएगा । उत्तराखंड डीएलएड 2024 एडमिट कार्ड उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अध्कृत वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किये जाएंगे 

Tags:    

Similar News