UTET 2025: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम हुआ जारी, इस एक्टिव वेबसाइट से देखें रिजल्ट
UKTET 2024 Result: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम 2024 जारी हो चुका है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट के जरिये रिजल्ट चेक कर सकते हैं
Uktet 2024: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता UTET 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है। कैंडिडेट्स परिणाम अधिकृत वेबसाइट ukutet.com से देख सकते हैं। UTET रिजल्ट कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड संबंधित विवरण दर्ज करने के बाद देख सकेंगे.
ये था परीक्षा समय
उत्तराखंड टीईटी 2024 परीक्षा 24 अक्टूबर 2024 को आयोजित हुई थी। UTET परीक्षा के लिए दो पेपर्स आयोजित हुए थे. प्रथम प्रश्नपत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और द्वितीय प्रश्नपत्र दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक हुआ था
इस वेबसाइट से देखें परिणाम
कैंडिडेट्स को UKTET की अधिकृत वेबसाइट ukutet.com पर जाना है उसके बाद नेक्स्ट पेज पर 'UTET-2024 Applicant login' पर जाना होगा। अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा। इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर परिणाम प्रदर्शित होगा.रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड कर लें.
रिजल्ट के साथ जारी कट ऑफ
कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए यूटीईटी कट-ऑफ अंकों को समझना और याद रखना चाहिए जो यूटीईटी परिणाम 2024 में उनकी योग्यता निर्धारित करने में एक प्रमुख कारक है। कैंडिडेट्स निम्न श्रेणी अनुसार उत्तराखंड TET कट-ऑफ अंक या न्यूनतम योग्यता अंक की जानकारी ले सकते हैं।
जनरल 60 फीसदी,ओबीसी/PWD/एक्स सर्विसमैन 50 फीसदी, एससी/एसटी 40 फीसदी ये cutoff योग्यता अंक है.
क्या है UTET
उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा. यह परीक्षा उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) आयोजित करता है. यह परीक्षा, उत्तराखंड के सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन करती है. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को टीईटी पात्रता प्रमाण पत्र दिया जाता है. यह प्रमाण पत्र जीवन भर के लिए वैध होता है.
यूटीईटी राष्ट्रीयता
कैंडिडेट को भारत का नागरिक होना जरूरी है. उन्हें देश में अपनी नागरिकता या निवास साबित करने के लिए आवश्यक, वैध, सरकार द्वारा जारी या अधिकृत दस्तावेज़ प्रदान करने में सक्षम होना अनिवार्यतः है ।
आयु सीमा
यूटीईटी योग्यता मानदंड के अनुसार उत्तराखंड टीईटी के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
यूटीईटी प्रमाणपत्र के लिए तय योग्यता
शिक्षा में ग्रेजुएट की डिग्री (बीएड) या समकक्ष योग्यता होनी जरूरी है
वरिष्ठ शिक्षक प्रमाणपत्र (एसटीसी) या समकक्ष योग्यता को पूरा करना भी अनिवार्य मानक है