NAAC-NIRF करेगा यूनिवर्सिटी की ग्रेडिंग और स्वायत्ता का मूल्यांकन
नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (NAAC) और मानव संसाधन मंत्रालय की नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) जैसे संस्थाएं इंस्टिट्यूट्स के ग्रेडिंग और स्वायत्ता का मूल्यांकन करती हैं।
नई दिल्ली : नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (NAAC) और मानव संसाधन मंत्रालय की नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) जैसे संस्थाएं विश्वविद्यालयों के ग्रेडिंग और स्वायत्ता का मूल्यांकन करती हैं।
फिक्की उच्च शिक्षा समिट के एक समारोह में एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि उच्च शिक्षण संस्थानों में न्यूनतम रेगुलेशन और अधिकतम स्वायत्ता तय होगी। इसमें वे कई तरह के बदलाव की कोशिश करेंगे।
-जावड़ेकर ने कहा कि आईआईटी जैसे संस्थानों को उच्चतर आविष्कार योजना (UAY) के लिए नए उपाय ढूंढने चाहिए।
-यह स्टूडेंट्स को वास्तविक और जरूरी प्रशिक्षण दी जाएगी।
-वे ऐसे में अपने हॉस्टल के कमरों से ही स्टार्टअप की शुरुआत कर सकेंगे।
-इससे पहले इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने कहा कि दुनिया चौथे औद्योगिक क्रांति के दौर में है।
-इंटरनेट और टेक्नीक के साथ सेंसर, रोबोटिक्स और मशीनों के बारे में सीखना आज की जरूरत है।
शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव
-इस समिट में रीता तेवतिया का कहना है कि देश के 2,30,000 छात्र भारत से बाहर पढ़ने जा रहे हैं।
-इस क्रम में वे 100,000 रुपए सीधे अमेरिका को जाते हैं।
-अमेरिकी 17 बिलियन डॉलर खर्च की बात कहते हैं।
-वे इसी क्रम में देश की शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव की बात कहते हैं ताकि छात्रों की बढ़ती मांगों को पूरा कर सके।