इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के लिए 21 अप्रैल से करें अप्लाई, 30 मई से शुरू होंगे एंट्रेंस एग्जाम

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (AU) ने अंडर ग्रेजुएशन (UG), पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) और अन्य कोर्सेज में शैक्षिक सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। सभी कोर्सेज में प्रवेश के लिए 21 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू होकर फार्म 13 मई तक जमा होंगे। कोर्स और एंट्रेंस एग्जाम की अधिक जानकारी के लिए यहां www.aupravesh2017.cbtexam.in और www.allduniv.ac.in आएं

Update:2017-04-16 17:09 IST

लखनऊ : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (AU) ने अंडर ग्रेजुएशन (UG), पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) और अन्य कोर्सेज में शैक्षिक सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। सभी कोर्सेज में प्रवेश के लिए 21 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू होकर फार्म 13 मई तक जमा होंगे। कोर्स और एंट्रेंस एग्जाम की अधिक जानकारी के लिए यहां www.aupravesh2017.cbtexam.in और www.allduniv.ac.in आएं।

ऑनलाइन/ऑफलाइन में परीक्षा

-एंट्रेंस एग्जाम 30 मई, 2017 से 10 जून, 2017 के बीच होंगी।

-सभी प्रवेश परीक्षाओं के रिजल्ट परीक्षा देने की तारीख के बाद 15 दिन में घोषित कर दिए जाएंगे।

-अधिकतर परीक्षाएं ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों मोड में होंगी।

-कुछ परीक्षाएं केवल ऑनलाइन (प्रोफेशनल कोर्स) और क्रेट केवल ऑफलाइन होगी।

-इलाहाबाद के अलावा कानपुर, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, नई दिल्ली, बंगलुरु और कोलकाता में प्रवेश परीक्षा होगी।

आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

यूनिवर्सिटी में उपलब्ध हर तरह के यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए नोटिफिशन

Tags:    

Similar News