बीएड डिग्री वाले अन्ट्रेंड टीचर ब्रिज कोर्स के लिए 30 नवंबर तक कर सकते है रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली: पहली से पांचवी कक्षाओं में पढ़ा रहे बीएड डिग्री वाले अप्रशिक्षित शिक्षक 30 नवंबर तक ब्रिज कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ब्रिज कोर्स आवेदन की अंतिम तिथि तय कर दी है। बता दें कि ब्रिज कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू हुई थी।
इसकी पुष्टि अपर निदेशक-बेसिक वीएस रावत ने की। उन्होंने बताया कि पहली से पांचवीं कक्षा में पढ़ाने वाले सभी अप्रशिक्षित टीचरों को यह ब्रिज कोर्स करना होगा। अगर अप्रशिक्षित शिक्षक 31 मार्च 2019 तक अपनी शैक्षिक योग्यता को पूरा नहीं कर पाते है तो उनकी सेवाएं समाप्त हो जाएंगी।