UP B.ED Counselling 2021: 17 सितंबर से होगी बीएड-2021-23 बैच की काउंसलिंग, 2,35,310 सीटों पर होगा प्रवेश

संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021-23 की राज्य-समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने अवगत कराया है कि 'यह ऑनलाइन काउन्सिलिंग प्रक्रिया तीन चक्रों (मेन काउन्सिलिंग, पूल काउन्सिलिंग एवं सीधे प्रवेश) में सम्पन्न करायी जायेगी।

Newstrack :  Network
Published By :  Ashiki
Update:2021-09-15 22:57 IST

लखनऊ विश्वविद्यालय की फाइल तस्वीर (फोटो-न्यूजट्रैक)

UP B.ED Counselling 2021: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) द्वारा विगत अगस्त माह में आयोजित की गई उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021-23 की काउन्सिलिंग (UP B.ED Counselling 2021) 17 सितम्बर से प्रारंभ होगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021-23 की राज्य-समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने अवगत कराया है कि 'यह ऑनलाइन काउन्सिलिंग प्रक्रिया तीन चक्रों (मेन काउन्सिलिंग, पूल काउन्सिलिंग एवं सीधे प्रवेश) में सम्पन्न करायी जायेगी।

काउंसलिंग संबंधी विस्तृत दिशानिर्देश लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अभ्यर्थियों के लिए अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपनी रैंक के अनुसार काउंसलिंग हेतु अपना पंजीकरण कर सकते हैं। ऑनलाइन आफ-कैम्पस काउन्सिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर शीघ्र ही उपलब्ध होगा।'

राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने कहा ," इस प्रक्रिया में प्रदेश के 16 राज्य विश्वविद्यालयों के अन्तर्गत 2479 राजकीय/सहायता प्राप्त महाविद्यालय/स्ववित्तपोषित महाविद्यालय सम्मिलित हैं। इन विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों के अन्तर्गत बीएड में प्रवेश हेतु सीटों की कुल संख्या 2,35,310 है। इनमें से 7,830 सीटें विश्वविद्यालय/ राजकीय/सहायता प्राप्त महाविद्यालयों की हैं, जबकि 2,27,480 सीटें स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों की हैं।"

प्रोफेसर अमिता ने बताया कि 'इसके अतिरिक्त प्रत्येक महाविद्यालय में आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु 10 प्रतिशत अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी। ई.डब्ल्यू.एस. की सुविधा सरकारी, अनुदानित, गैर अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में होगी किन्तु अल्पसंख्यक संस्थानों में यह सुविधा नहीं होगी। काउन्सिलिंग प्रक्रिया हेतु विश्वविद्यालय/महाविद्यालयों का सम्पूर्ण विवरण एवं प्रवेश प्रक्रिया सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

वहीं पिछले दिनों राज्य समन्वयक ने जानकारी दी थी कि अभ्यर्थी ''च्वाइस-फिलिंग'' प्रक्रिया में विश्वविद्यालय/महाविद्यालय चयन के पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों की सूची से अपनी पसंद के बी॰एड॰ महाविद्यालयों के कोड नोट कर लें। साथ ही अपनी रूचि के क्रम में अधिकाधिक संख्या में भरें जिससे वे अपने वांछित विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकें। अभ्यर्थियों को काउन्सिलिंग प्रक्रिया का सुखद अनुभव प्राप्त हो, अतः काउन्सिलिंग प्रक्रिया को सहज बनाने का भरपूर प्रयत्न किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News