UP B.ED Counselling 2021: इस तारीख से शुरू होगी बीएड की पूल काउंसलिंग, जल्द जमा करें सीट कंफरमेशन शुल्क

संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021-23 की काउन्सिलिंग के चतुर्थ चरण में 31315 अभ्यर्थियों ने काउन्सिलिंग में पंजीकरण किया।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Vidushi Mishra
Update: 2021-10-12 15:49 GMT

यूपी बीएड (फोटो- सोशल मीडिया)

UP B.ED Counselling 2021 : उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021-23 की काउन्सिलिंग (UP B.ED Counselling 2021) के चतुर्थ चरण (स्टेट रैंक 1 से अन्त तक) के सीट आवंटन का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) द्वारा अगस्त माह में परीक्षा आयोजित की गयी थी।

21406 अभ्यर्थियों को आवंटित हुई सीट

राज्य समन्वयक प्रो अमिता बाजपेयी ने बताया कि "इस चरण में 31315 अभ्यर्थियों ने काउन्सिलिंग में पंजीकरण किया। कुल 27061 अभ्यर्थियों ने अपने विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के विकल्प लॉक किये। जबकि, 4254 ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने केवल पंजीकरण किया किन्तु कोई भी विकल्प लॉक नहीं किये। काउन्सिलिंग के इस चतुर्थ चरण में कुल 21406 अभ्यर्थियों को उनके द्वारा विकल्पित बीएड महाविद्यालयों में सीट आवंटित हुई।"

उन्होंने बताया कि "जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई है, वे निश्चित अवधि अर्थात 16 अक्टूबर, 2021 तक अपना सीट कन्फर्मेशन (BALANCE FEES) शुल्क जमा कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों की आबंटित विश्वविद्यालय/महाविद्यालय फीस 5000 रुपये से कम है, तो उन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर आवंटन-सह-पुष्टिपत्र डाउनलोड कर लेना होगा।"

प्रो. अमिता बाजपेयी ने कहा कि "आवंटित अभ्यर्थियों को लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर शेष शुल्क राशि जमा कर अपना आवंटन-सह-पुष्टिपत्र अवश्य डाउनलोड करना होगा।

लखनऊ विश्वविद्यालय (फोटो- सोशल मीडिया)

शेष महाविद्यालय शुल्क राशि जमा करने में असफल अभ्यर्थियों का सीट आवंटन स्वतः निरस्त हो जायेगा। अभ्यर्थियों को अपने आवंटन पत्र और मूल प्रमाण-पत्रों के साथ आवंटित विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में तत्काल संपर्क कर रिपोर्टिंग किया जाना होगा।"

16 अक्टूबर तक जमा करें सीट कंफर्मेशन शुल्क

राज्य समन्वयक ने बताया कि "जिन अभ्यर्थियों को प्रथम काउंसलिंग के पूर्व के किसी भी चरण में सीट आवंटित हुई है और वे किन्हीं कारणों से अपना सीट कन्फर्मेशन (BALANCE FEES) शुल्क अब तक जमा नहीं कर पाये हैं।

उनके लिये सीट कन्फर्मेशन (BALANCE FEES) शुल्क जमा करने की तिथि 16 अक्टूबर 2021 तक बढ़ा दी गयी है। प्रथम काउंसलिंग के इस चतुर्थ चरण के उपरान्त 22 अक्टूबर 2021 से पूल काउंसलिंग हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया आरम्भ होगी।"

Tags:    

Similar News