B.ED Entrance Exam Result: बीएड प्रवेश परीक्षा 2023, ऐसे चेक करें अपना परिणाम
B.ED Entrance Exam Result: झांसी. B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज यानी शुक्रवार 30 जून को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिया है।;
B.ED Entrance Exam Result: झांसी. B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज यानी शुक्रवार 30 जून को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिया है। परिणाम के जारी होने के साथ ही अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। वाराणसी जिले की शालिनी पटेल ने इस परीक्षा में अपना परचम लहराया है। उन्होंने कला संकाय में 400 में 370 नंबर पाकर प्रदेश भर में टॉप किया है। दूसरा स्थान कानपुर के राहुल कुमार को हासिल हुआ है, जिन्होंने कृषि संकाय में 360 अंक हासिल किए। वहीं प्रयागराज जनपद के मातेश्वरी प्रसाद ने 355 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। मातेश्वरी ने कला संकाय की अभ्यर्थी थीं।
इस बार B.Ed प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को मिली थी। प्रवेश परीक्षा के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1108 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक एग्जाम संपन्न हुए थे। इस प्रवेश परीक्षा में 4.72 लाख पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 4.23 लाख ने हिस्सा लिया था। परीक्षा परिणाम में कुल 4,22,871 अभ्यर्थियों की रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें कला संकाय के 2,43,710, विज्ञान वर्ग के 1,46,966, वाणिज्य वर्ग के 26,489 और कृषि वर्ग के 5706 अभ्यर्थी शामिल हैं।
शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले अन्य लोग
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में मथुरा की ज्योति सिंह को चौथा, अलीगढ़ की श्रद्धा को पांचवां, चंदौली के ज्ञानेंद्र सिंह को छठा, काशी की अनामिका यादव को सातवां, प्रयागराज के रहने वाले धीरज को आठवां, संगमनगरी के ही अमित यादव को 9वां और अलीगढ के सचिन को 10वां स्थान मिला है।
अभ्यर्थी ऐसे चेक करें अपने परिणाम
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
- बीएड 2023 स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- बीएड 2023 स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अपना स्कोर कार्ड जांचें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट रख लें।