लखनऊ : बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसलिंग में अब तक शामिल न होने वाले कैंडिडेट्स के पास 7 से 10 जुलाई के बीच पूल काउंसलिंग में शामिल होने का अवसर होगा।
इसके लिए उम्मीदवारों को 5 जुलाई से काउंसलिंग लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। काउंसलिंग लेटर और बैंक ड्राफ्ट लेकर कैंडिडेट्स को काउंसलिंग सेंटर पर अपने प्रमाण पत्र वैरिफाई कराने होंगे। इसके बाद वे ऑनलाइन चॉइस लॉक कर सकेंगे।
30 सेंटरों पर पूल कांउसलिंग
-सीट आवंटित होने पर उन्हें कॉलेज जाकर रिपोर्ट करनी होगी।
-बीएड प्रवेश समन्वयक प्रो. नवीन खरे ने बताया कि पहले चरण की काउंसलिंग के बाद 62,788 सीटें खाली बची हुई हैं।
-इन पर दाखिले के लिए 30 सेंटरों पर पूल कांउसलिंग की जा रही है।
-इसमें वे कैंडिडेट्स भी शामिल हो सकते हैं जो पहले चरण में शामिल हो चुके हैं।
-शर्त यह है कि उन्हें पहले चरण में सीट आवंटित नहीं हुई हो।
-पहले चरण की काउंसलिंग में शामिल अलीगढ़ सेंटर-2, गाजियाबाद और बलिया को इस बार सेंटर नहीं बनाया गया है।
फीस का डिमांड ड्राफ्ट
-काउंसलिंग में शामिल होने के लिए सभी कैंडिडेट्स को पहले की तरह 500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट और बीएड की पूरी फीस 51,250 रुपये का बैंक ड्राफ्ट भी साथ लाना होगा।
-एससी-एसटी कैंडिडेट्स को आय प्रमाण पत्र दिखाने के बाद 500 रुपए काउंसलिंग फीस और पांच हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट ही जमा करना होगा।
-डिमांड ड्राफ्ट फाइनेंस ऑफिसर के पक्ष में देय होना चाहिए।