ऐसे संवरेगा नौनिहालों का भविष्य, गए थे पढ़ने, मास्साब ने पकडा़ दी झाडू

बुनियादी शिक्षा का हाल बुरा है  प्राइमरी में पढ़ने वाले बच्चों से गुरु जी लगवातें हैं झाडू , और मिड डे मील में उन्हें खानें को मिलता है हर दिन तहरी।;

Update:2017-09-11 17:57 IST

अमेठी: बुनियादी शिक्षा का हाल बुरा है। प्राइमरी में पढ़ने वाले बच्चों से गुरु जी लगवातें हैं झाडू , और मिड डे मील में उन्हें खानें को मिलता है हर दिन तहरी। ये हाल जगदीश पुर के शुकुल बाजार के प्राथमिक स्कूल का है, तस्वीरें इस बात की गवाही देतीं है यहां नन्हे मुन्नों से ज्यादती हो रही है। जिसमें में नौनिहालों से वो गैरजरुरी काम करवाया जाता है जिसे करने के लिए विद्यालय स्टाफ नियुक्त होता है।

यह भी पढ़ें ….खतरे में राहुल गांधी के गढ़ में छात्रों का भविष्य, 5 बच्चे ही आते हैं पढ़ने

प्रतिदिन बच्चों का मजबूरी में झाडू लगाना पड़ता है। स्कूल देर से आने वाले गुरु जी ने बच्चो को यह फरमान सुना दिया है कि उनके आने के पहले सब लोग खुद ही बैठने की जगह साफ कर लें।

यह भी पढ़ें ….सिर्फ महिला कर्मचारी हों स्कूल बसों में, सरकार कर रही है विचार : जावड़ेकर

जिले के मनकापुर प्राइमरी विद्यालय में इतने से कहानी खत्म नहीं हो जाती है स्कूल के मिड डे मील का न तो मेन्यू तय है नही वह मानक का पालन कर चलता है। तहरी वो भी चूल्हे पर बनती है, गैस चूल्हे की जगह लकड़ियां बिन कर लायी जाती है।

इस मामले की जानकारी डीएम अमेठी को स्थानीय लोगों ने दे दी है और विषय की जानकारी होते ही जिलाधिकारी अमेठी भावुक हो उठे और और आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कारवाई होगी। औचक निरीक्षण भी होगा।

Full View

Tags:    

Similar News