UP BEd JEE 2024: जो अभ्यर्थी ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यूपी बीएड जेईई में शामिल हुए थे उनके लिए अच्छी सूचना है I अधिकृत सूचना के अनुसार 13 अगस्त यानि आज से उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन संयुक्त प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो भी कैंडिडेट्स इस काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए योग्य अभ्यर्थी हैं वे bujhansi.ac.in. पर जाकर यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग के लिए पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।
काउंसलिंग प्रथम राउंड के लिए तय शुल्क
विश्वाविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कैंडिडेट्स को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है, जोकि 750 रुपये निर्धारित किया गया है। संसथान की तरफ से प्रकशित की गयी अधिकृत विवरणिका के अनुसार, यूपी बीएड सीट स्वीकृति शुल्क 5,000 रुपये तय किया गया है। अभ्यर्थी काउंसलिंग शुल्क का भुगतान क्रेडिट, डेबिट, यूपीआई या नेट बैंकिंग आदि डिजिटल माध्यम से किया जा सकता है।
प्रथम राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा जारी यूपी बीएड जेईई 2024 काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार, चॉइस-फिलिंग कल 14 अगस्त से प्रारम्भ होगी। यूपी बीएड जेईई 2024 काउंसलिंग पंजीकरण की अंतिम तिथि 19 अगस्त तय की गयी है। पहले राउंड का सीट आवंटन का परिणाम 21 अगस्त को अनाउंस किया जाएगा। कैंडिडेट्स को अपने प्रवेश का वैरिफिकेशन पूर्ण करने के बाद स्वीकृति शुल्क का भुगतान कर सकते हैं इसके बाद उन्हें 24 अगस्त तक आवंटन पत्र डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की जाएगी ।
यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग राउंड 2 की तय तिथियां ये हैं
यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग राउंड 2 कार्यक्रम के अनुसार, पंजीकरण राउंड 25 अगस्त से शुरू होगा। कैंडिडेट्स को 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करना होगा। यूपी बीएड जेईई राउंड 2की चॉइस फिलिंग 26 अगस्त से प्रारम्भ की जाएगी और 1 सितंबर को पूरी होगी। यूपी बीएड जेईई राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 2 सितंबर को जारी किया जाएगा। यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार, सीट स्वीकृति और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 8 सितंबर निर्धारित की गयी है।