UP BED Course: यूपी बीएड कोर्स के लिए पंजीकरण हुए शुरू, जानें क्या है प्रक्रिया
Up Bed Registration: यूपी बीएड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं;
UP BED Course: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा आज, 15 फरवरी 2025 को यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। तय कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थी आज से अधिकृत वेबसाइट bujhansi.ac.in. पर पंजीकरण कर सकेंगे।यूपी बीएड जेईई 2025 के लिए आवेदन पत्र आज बीयू झांसी की वेबसाइट पर प्रकाशित होंगे। आवेदन की तिथि 15 मार्च 2025 तय की गयी है। परीक्षा का आयोजन अप्रैल, 2025 को किया जा सकता है।
यूपी द्वारा जारी सर्कुलर में वर्णित है "उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध/सहबद्ध एवं घटक महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय बी.एड. (द्विवर्षीय) संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा हो रहा है। प्रवेश परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं उनके लिए आवेदन जारी किये गए हैं। ऑनलाइन आवेदन और संबंधित दिशा-निर्देश बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी की वेबसाइट bujhansi.ac.in. पर 15 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक मौजूद रहेंगे।"
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद कैंडिडेट्स नीचे बताए चरणों का पालन करके आवेदन कर सकेंगे
सर्वप्रथम बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट bujhansi.ac.in. पर जाएं।
यहां यूपी बीएड जेईई 2025 पर क्लिक करें।
अब यूपी बीएड जेईई 2025 के लिए उपलब्ध पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी दर्ज करें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
अपने खाते में लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें, दस्तावेज अपलोड करें।