UP Board 10th-12th Result 2022 Marksheet: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की मार्कशीट ऐसे करें डाउनलोड

जो स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Written By :  aman
Update:2022-06-22 16:17 IST

प्रतीकात्मक फोटो 

UP Board 10th-12th Result 2022 Marksheet : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं (UP Board 10th-12th Result 2022) की परीक्षाओं का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) या UPMSP ने बीते शनिवार (18 जून) को बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किए थे। आज परीक्षार्थियों के मार्कशीट भी जारी कर दिया गया है। आप भी चाहें तो अपने अंक पत्र (Marksheet) देखने के बाद इसे नीचे दिए गए तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि, इस साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए 51,92,616 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन (Registration) कराया था। इस वर्ष यूपी विधानसभा चुनाव की वजह से परीक्षा में देरी हुई थी। परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी। यूपी बोर्ड परीक्षा में करीब 47.7 लाख छात्र शामिल हुए थे। इसमें लगभग 27 लाख स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं, करीब 24 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

इन साइट्स पर जाकर देखें रिजल्ट

जो स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। ज्ञात हो कि, इस बार 10वीं के रिजल्‍ट में लड़कियों ने बाजी मारी। लड़कियों का पास प्रतिशत 91.69 रहा। जबकि, 85.25 प्रतिशत लड़के ही परीक्षा उत्तीर्ण कर पाए। वहीं, 10वीं का कुल पास प्रतिशत 88.18 फीसद रहा। छात्र इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी https://upmsp.edu.in 10th 12th Result 2022 पर विजिट कर मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

कॉपी की रिचेकिंग के लिए इस तारीख तक करें आवेदन

यहां छात्रों और अभिभावकों को जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड द्वारा जारी रिजल्‍ट से यदि कोई परीक्षार्थी असंतुष्ट है तो वह कॉपियों के रिचेकिंग के लिए आवेदन कर सकता है। हाईस्कूल (10th) और इंटरमीडिएट (12th) के छात्र स्क्रूटनी के लिए 12 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। अतः जो छात्र 12 जुलाई तक अपनी कॉपियों की रिचेकिंग के लिए आवेदन करेंगे, उनकी कॉपियां दोबारा जांच की जाएगी। अंतिम तारीख के बाद स्‍क्रूटनी के लिए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

Tags:    

Similar News