UP Board Results 2022: कॉपियों का मूल्यांकन पूरा, इस तारीख को आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट

UP Board results 2022 : विद्यार्थी यूपी बोर्ड 10th तथा 12th का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.up.nic.in तथा upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट जून के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update: 2022-05-31 06:09 GMT

UP Board Result 2022 (Image Credit : Social Media)

UP Board 10th 12th Result 2022 : यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावकों का यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 के लिए इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड दसवीं तथा बारहवीं के परीक्षा परिणामों को जून महीने के पहले हफ्ते में ही घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट upmsp.up.nic.in तथा upresults.nic.in को विजिट कर यूपी बोर्ड के 10वीं तथा 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थी कुछ प्राइवेट वेबसाइटों के जरिए भी अपने परीक्षा परिणामों को चेक कर सकते हैं।

कॉपी जांच की प्रक्रिया हुई पूरी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कॉपी जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। माना जा रहा की उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की ओर से यूपी बोर्ड 10th रिजल्ट (UP Board 10th Result) तथा यूपी बोर्ड 12th रिजल्ट (UP Board 12th Result) को लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा किया जा सकता है। बता दें इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच किया गया था।

50 लाख छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 48 लाख परीक्षा में हुए शामिल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा में शामिल होने के लिए 51 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में अपना आवेदन पत्र दिया। इसमें कुल 51 लाख, 92 हज़ार, 689 उम्मीदवारों ने आवेदन प्रक्रिया पूरा किया। जिसमें 27 लाख 80 हज़ार से अधिक उम्मीदवारों ने कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किया, वहीं 24 लाख 10 हज़ार उम्मीदवारों ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। हालांकि यूपी बोर्ड 2022 परीक्षा के कुल आवेदनकर्ताओं में से 47 लाख, 75 हज़ार, 749 छात्रों ने ही परीक्षा दिया जबकि दो लाख से करीब उम्मीदवार बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित रहें।

जून के पहले हफ्ते में रिजल्ट आने का अनुमान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सदस्यों तथा कैबिनेट मंत्रियों से यूपी बोर्ड की परीक्षा परिणाम को लेकर एक अहम बैठक किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बैठक में बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया की कॉपी जांच प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद जल्द से जल्द परीक्षा परिणामों को घोषित कर दिया जाए। इस बैठक के बाद से ही यह उम्मीद जताई जा रही कि जून के पहले हफ्ते में ही यूपी बोर्ड 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित हो सकता है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम की तिथि को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Tags:    

Similar News