यूपी बोर्ड एक्ज़ाम की तारीखों का एलान, देखें यहां पूरा कार्यक्रम

Update: 2018-11-13 17:44 GMT

लखनऊ:यूपी बाेर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई करने के दिन आ गए हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने 2019 की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का एलान कर दिया है। हाई स्कूल की परिक्षा 7 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक होगी। इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक होगी।

यह भी पढ़ें .....इधर UP बोर्ड परीक्षा देंगे छात्र, उधर योगी-मोदी पर फर्स्ट डिवीज़न पास होने का दबाव

पहली पाली सवेरे सात बजे के स्थान पर सवेरे 8 से 11.15 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक होगी। दोनों परीक्षाओं के परिणाम एक साथ 30 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। अंकतालिका व अन्य प्रमाण पत्र निर्धारित शुल्क पर ऑनलाइन दिए जाएंगे। हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में कुल 57,87,998 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।

Datesheet: यूपी बोर्ड एक्ज़ाम की तारीखों का एलान, देखें यहां पूरा कार्यक्रम

यह भी पढ़ें .....यूपी बोर्ड 2019: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 6 सितंबर तक बढ़ी

इसी तरह इंटर में 13,97,079 छात्र व 11,87,878 छात्राओं सहित कुल 25,84,957 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन की सुविधा के मद्देनजर सार्वजनिक अवकाश और प्रयाग कुंभ के मुख्य स्नान के दिन परीक्षा नहीं होगी।

Tags:    

Similar News