UP Board Compartment Results 2022: यूपी बोर्ड ने जारी किए कंपार्टमेंट एग्जाम के नतीजें
UP Board 10th, 12th Compartment results 2022: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2022 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं।
UP Board 10th, 12th Compartment Results 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की कम्पार्टमेंट और सुधार परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2022 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि UPMSP ने 27 अगस्त (शनिवार) को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षाओं के लिए सुधार और कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित हुई थी।
हाई स्कूल इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा सुबह की पाली में सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक आयोजित की गई थी, जबकि इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा शाम की पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई थी।
How to check UP Board 10th, 12th Compartment results 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- छात्र सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर उपलब्ध 'UP Compartment Result' के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- सबमिट करें और रिजल्ट चेक करें।
गौरतलब है कि छात्रों को यूपी बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। कक्षा 10 के छात्रों ने 24 मार्च से 13 अप्रैल तक यूपी बोर्ड की परीक्षा दी और कक्षा 12 के छात्रों ने भी उसी दौरान अपनी परीक्षा दी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट 18 जून, 2022 को जारी किया।